Team India: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेलेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी!
World Cup 2023: भारत इस साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है.
Odi World Cup 2023: टीम इंडिया नए साल की शुरुआत से ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी में लग गई है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 साल के आखिर में भारत में ही खेला जाने वाला है. टीम इंडिया ने साल 2013 से बाद एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है, ऐसे में भारतीय फैंस को इस बार टीम से काफी उम्मीद रहने वाली हैं. लेकिन इन सब के बीच टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है.
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का हाल ही में भयानक एक्सीडेंट हुआ था, वह इस समय मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी चोट को देखते हुए माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं. लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम के करीबी सूत्रों ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया है कि डॉक्टरों का मानना है कि पंत को मैदान पर वापसी करने के लिए कम से कम 8-9 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो सकते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप तक ठीक होना मुश्किल
सूत्रों ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सूजन कम नहीं होती, तब तक कोई एमआरआई या सर्जरी नहीं की जाएगी. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पंत को काफी ज्यादा लिगामेंट टीयर है. वहीं, विकेटकीपर को मैदान पर जिस तरह के वर्कलोड का सामना करना पड़ता है. उससे लगता है कि उन्हें मैदान पर वापसी करने में 8-9 महीने लग सकते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए मैदान पर वापसी करना आसान नहीं रहने वाला है.
बाल-बाल बची थी पंत की जान
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार 30 दिसंबर को सुबह करीब 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब रेलिंग से टकरा गई थी. इस एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई थी और हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस घटना के बाद वह देहरादून में भर्ती थे, इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया. आपको बता दें कि पंत के घुटने और टखने के लिगामेंट टियर की सर्जरी की तैयारी की जा रही है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं