Rishabh Pant Miss Stumping Video : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान स्टंपिंग का आसान मौका गंवा दिया. इसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. ऋषभ पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. भारत को इस मैच में हार के साथ ही सीरीज भी गंवानी पड़ी. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 248 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. जवाब में भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 138 रन पर ही ढेर हो गए और 110 रन से रोहित शर्मा की टीम को मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टंपिंग करने से चूके ऋषभ पंत


दरअसल, ऋषभ पंत के स्टंपिंग मिस करने का वाकया श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान 49वें ओवर में हुआ. ओवर की आखिरी गेंद पर जब महेश तीक्षणा ने कुदलीप यादव के खिलाफ आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की तो गेंद का बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ. बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे पंत के दस्तानों में चली गई. विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत ने बेल्स गिराने में थोड़ा समय लिया, जिससे श्रीलंकाई बल्लेबाज क्रीज में वापस आ गया. ऋषभ पंत थोड़ा फुर्ती दिखाते तो तीक्षणा को स्टंप आउट कर सकते थे.


भड़क उठे फैंस


ऋषभ पंत की स्टंपिंग मिस की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. पंत को लोग जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.







भारत ने गंवाई सीरीज


श्रीलंका दौरे पर आई टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में गजब की फॉर्म दिखाते हुए सीरीज कब्जाई. हालांकि, वनडे सीरीज में इसका बिलकुल विपरीत देखने को मिला. रोहित शर्मा की अगुवाई में खेली तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-0 से गंवाई. भारत की यह बेहद ही शर्मनाक हार है. श्रीलंकाई स्पिनर्स के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी सीरीज में बेबस दिखे. नतीजन 1997 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब श्रीलंका के भारत को वनडे सीरीज में हराया है.