VIDEO: शानदार विकेटकीपिंग और बल्ले से वही पुराना अंदाज, मैदान में वापसी के लिए पंत की तैयारी शुरू
Team India: टीम इंडिया और क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. चोट के उबर रहे ऋषभ पंत ने बैटिंग और कीपिंग करना शुरू कर दिया है. इस स्टार बल्लेबाज ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.
Rishabh Pant Video: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का अब मैदान पर लौटन ज्यादा दूर नहीं. लेटेस्ट वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे. 2022 में हुए घातक कार एक्सीडेंट के बाद चोट से उबर रहे ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पंत को मैदान से दूर साल भर से ऊपर हो चुका है. फैंस को भी उनके मैदान पर वापसी का इंतजार है.
दिखा वही पुराना अंदाज...
ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'Progressing.' इस वीडियो में पंत विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हें बल्लेबाजी करते भी देखा गया. पंत ने कुछ उसी अंदाज में शॉट्स लगाए जैसे चोटिल होने से पहले वह मैदान पर लगाते नजर आते थे. इस दौरान पंत ने कवर ड्राइव से लेकर पुल शॉट खेला. जाहिर है वह खुद चाहते हैं तो जल्द से जल्द पूरी तरह फिट होकर इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा कदम रखें.
अलूर में खेला वार्म अप मैच
हाल ही में ऋषभ पंत ने अलूर में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आयोजित एक प्रैक्टिस मैच में ही हिस्सा लिया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी पोस्ट किया था, जिसमें वह अलूर क्रिकेट स्टेडियम में नजर आए. उनके आईपीएल में भी खेलने की संभावना है. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच ने एक बयान में कहा था, 'वह आईपीएल में खेलने को लेकर उत्सुक है. उन्होंने यह भी कहा, 'हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि वह खेलने के लिए उपलब्ध रहे. हो सकता है कि वह सभी मैच ना खेले, लेकिन अगर वह 14 लीग मैचों में से 10 मैच भी खेलता है तो यह टीम के लिए बोनस की तरह होगा.'
ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
ऋषभ पंत ने अब तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 2271 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 5 शतक और 11 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. वहीं, 30 वनडे मैच खेलते हुए वह 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 865 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 66 मैच खेले हैं और 3 अर्धशतक के साथ 987 रन बनाए हैं. हालांकि, आखिरी बार वह दिसंबर 2022 में कोई इंटरनेशनल मैच खेले थे. इसके बाद से वह कार एक्सीडेंट में लगी गंभीर चोटों के चलत क्रिकेट के मैदान से दूर हैं.