IPL 2023: आईपीएल में नजर आएंगे ऋषभ पंत? हेड कोच ने सीजन शुरू होने से पहले दिया बहुत बड़ा अपडेट
Rishabh Pant Update: आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वॉर्नर इससे पहले अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं.
Rishabh Pant in IPL 2023, Ricky Ponting Statement: चोटिल होने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आईपीएल के पूरे सीजन में खेलना नामुमकिन है. वह 16वें सीजन से बाहर भी हो चुके हैं. इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान सौंपी गई है. वॉर्नर इससे पहले अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना चुके हैं. इस बीच पंत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है.
कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से हुए चोटिल
ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. वह इस चोट के चलते आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी सौंपी गई है. हाल में पंत ने कुछ वीडियो भी शेयर किए थे जिसमें वह रिकवर होते दिख रहे हैं. उन्होंने चलना-फिरना भी शुरू कर दिया है.
कोच पोंटिंग ने दिया बयान
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पंत को लेकर बयान दिया. उनसे पूछा गया कि क्या पंत आईपीएल-2023 के दौरान डगआउट में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते दिख सकते हैं, इस पर पोंटिंग ने कहा, 'अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. वह रिकवर कर रहे हैं. उनके बारे में लगातार अपडेट भी लिया जा रहा है लेकिन डगआउट में उनकी मौजूदगी के बारे में फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है.'
आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड:
डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, रिली रोसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, अमन हाकिम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, फिल साल्ट, एनरिक नॉर्खिया, चेतन सकारिया, इशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी नागिड़ी, मुकेश कुमार, मुस्तफिजुर रहमान, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे