नई दिल्ली:  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में भारत (India) और बंग्लादेश (Bangladesh) के महान खिलाड़ियों को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी. यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का पहला मैच खेला गया.
 


बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांग्लादेश लेजेंड्स (Bangladesh Legends) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मेहमान टीम ने 19.4 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से प्रज्ञान ओझा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट लिए. युवराज सिंह और विनय कुमार ने भी 2-2 विकेट झटके. यूसुफ पठान और मनप्रीत गोनी को भी 1-1 कामयाबी मिली.


 

 


 

इंडिया लेजेंड्स की जीत


इंडिया लेजेंड्स (India Legends) को 110 रन का आसान लक्ष्य मिला. मेजबान टीम के तरफ से वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शानदार खेल दिखाते हुए 10.1 ओवर ने 114 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली. ये दोनों बल्लेबाज आखिर तक नाबाद रहे.


 



 


वीरू की ताबड़तोड़ पारी


इंडिया लेजेंड्स (India Legends) सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए महज 35 गेंदों में 80* रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आई और मेजबान टीम ने ये मैच 10 विकेट से जीत लिया.


 


 

सचिन ने निभाया साथ


मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का बखूबी साथ निभाया. उन्होंने 26 गेंदो में 33* रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. सचिन की झलक पाने को दर्शक पूरी तरह बेकरार दिखे और उनके नाम के प्लेकार्ड्स भी स्टेडियम में खूब नजर आए.