IND vs ENG 3rd Test: रोहित शर्मा ने ठोकी टेस्ट क्रिकेट की 11वीं सेंचुरी, तोड़ दिए कई बड़े रिकॉर्ड्स
Team India: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का राजकोट टेस्ट के पहले दिन जमकर बल्ला गरजा. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की क्लास लेते हुए 11वीं टेस्ट सेंचुरी ठोक दी. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त कर दिए.
Rohit Sharma: राजकोट में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन रोहित शर्मा ने शतक जमा दिया. रोहित ने 157 गेंदों में यह शतक पूरा किया. उनके टेस्ट करियर का यह 11वां शतक है. रोहित ने इस शतक को पूरा करने के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया. साथ ही रोहित ने सौरव गांगुली का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी.
सौरव गांगुली का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त
रोहित शर्मा ने इस मैच में सौरव गांगुली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित ने जैसे ही 66 रन बनाए उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सौरव गांगुली से ज्यादा रन हो गए हैं. वह भारत के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए. इससे पहले वह पांचवें नंबर पर थे. सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 424 मैच खेलते हुए 18575 रन बनाए थे. रोहित अब उनसे आगे निकल गए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर - 34357 रन
विराट कोहली- 26733 रन
राहुल द्रविड़ - 24208 रन
रोहित शर्मा - 18577* रन
सौरव गांगुली - 18575 रन
धोनी का ये रिकॉर्ड भी तोड़ा
रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मैच में 2 छक्के जड़ते ही धोनी को पीछे छोड़ दिया. धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के दर्ज है. वहीं, रोहित के नाम अब 79 छक्के हो गए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर पूर्व धाकड़ ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने 90 छक्के टेस्ट में लगाए थे.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय
वीरेंद्र सहवाग - 90 (103 टेस्ट)
रोहित शर्मा - 79* (57 टेस्ट)
एमएस धोनी - 78 (90 टेस्ट)
29 रन बनाकर इस क्लब में ली एंट्री
रोहित शर्मा ने जैसे ही मैच में 29 रन बनाए. वह सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गजों के एक स्पेशल क्लब में शामिल हो गए. वह इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले 9वें बल्लेबाज बने हैं. रोहित शर्मा ने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 47वां मैच खेलते हुए किया है. इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर - 3990 रन
विराट कोहली - 3970 रन
एमएस धोनी - 2999 रन
राहुल द्रविड़ - 2993 रन
सुनिल गावस्कर - 2919 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 2189 रन
युवराज सिंह - 2154 रन
दिलीप वेंगसरकर - 2115 रन
रोहित शर्मा - 2000+ रन