IPL 2025: आईपीएल 2025 का खुमार भारत में छा चुका है. खबरों के मुताबिक मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिरी सप्ताह में होगा. लेकिन उससे पहले कभी एमएस धोनी तो कभी रोहित शर्मा के कयास तेज हो चुके हैं. विराट के साथी एबी डिविलियर्स ने रोहित शर्मा के आरसीबी में होने पर हैरतअंगेज संभावना जताई है. आईपीएल 2024 में कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा की जमकर चर्चा हुई थी. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2025 में हिटमैन मुंबई के साथ नहीं नजर आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या मुंबई इंडियंस करेगी रिटेन?


कप्तानी जाने के बाद कहा गया कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस छोड़ देनी चाहिए. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार खिताबी जीत दर्ज की जबकि हार्दिक ने जब कमान संभाली तो टीम फिसड्डी साबित हुई. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमें में शामिल होंगे. लेकिन एबी डिविलियर्स ने उनके आरसीबी में होने पर बात कर दी है.


क्या बोले डिविलियर्स?


डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'अगर रोहित मुंबई से आरीसीबी में जाते हैं  तो यह काफी बड़ी न्यूज होगी, सोचिए हेडलाइन क्या होगी? हार्दिक के जाने से भी बड़ी न्यूज यही होगी. हार्दिक गुजरात से मुंबई वापस आए यह कोई बड़ा सप्राइज नहीं था, लेकिन अगर रोहित मुंबई छोड़कर आरसीबी में शामिल होते हैं. मुझे नहीं लगता कि रोहित मुंबई इंडियंस को छोड़ेंगे. मैं इसे जीरो या फिर 0.1 फीसद की संभावना दूंगा.'


डु प्लेसिस का किया सपोर्ट


एबी डिविलियर्स ने फाफ डु प्लेसी का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा, 'उम्र सिर्फ एक नंबर है. मुझे नहीं लगता 40 साल का हो जाना कोई मुद्दा होगा. वह बीते कुछ सीजन से टीम का हिस्सा है और प्लेयर्स को उनकी आदत हो चुकी है. मुझे लगता है कि उन पर आरसीबी के लिए ट्रॉफी न जीतने का दवाब रहा है. कोहली अपने अनुभवी साथी का समर्थन करेंगे.'