Rohit Sharma Babar Azam: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जिम्बाब्वे को 71 रनों से शिकस्त दी. इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के बाबर आजम का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. वह टी20 क्रिकेट में ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबर आजम को छोड़ा पीछे 


जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बाबर आजम (Babar Azam) का वर्ल्ड रिकॉर्ड धराशाई कर दिया. वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली जीत को मिलाकर साल 2022 में उन्होंने 21 टी20 मैच जीते हैं. जबकि बाबर आजम ने पिछले साल 20 टी20 मैच जीते थे. वहीं, दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2016 में 15 टी20 मैच जीते थे. इस तरह रोहित एक साल में सबसे ज्यादा जीत के मामले में आगे खड़े हैं. 


टी20 वर्ल्ड कप में जीते हैं 4 मैच 


रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2007 से ही टी20 वर्ल्ड कप में भाग ले रहे हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर उनका ये पहला टी20 वर्ल्ड कप है. उन्होंने बेहतरीन तरीके से टीम इंडिया की कमान संभाली है. वह DRS लेने के महारथी हो चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित ने अपनी कप्तानी में 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं. वहीं, कप्तान के तौर पर टी20 क्रिकेट में उन्होंने 50 मैच भी पूरे कर लिए हैं. 


विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर 


रोहित शर्मा अपनी खतरनाक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नजर नहीं आए हैं. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ जरूर अर्धशतक लगाया था, लेकिन उसके बाद उनका बल्ला खामोश है. भारतीय फैंस ये उम्मीद कर रहे होंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में वह रन बनाएं. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर