Asia Cup: रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, सचिन-कोहली की बराबरी करते हुए बना दिया ये महारिकॉर्ड
Rohit Sharma Record: एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का तूफानी अंदाज देखने को मिला है. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक ठोक दिया है.
Rohit Sharma Record: एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का तूफानी अंदाज देखने को मिला है. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक ठोक दिया है. रोहित शर्मा ने इस मैच में 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की बराबरी करते हुए एक महारिकॉर्ड बना दिया है.
रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास
रोहित शर्मा के अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 248 मैचों में 10031 रन हो गए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 30 शतक और 51 अर्धशतक भी दर्ज हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये बड़ा कारनामा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा अब दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने 10,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 241 पारियां लीं.
ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 18,426 रन
2. विराट कोहली (भारत) - 13,027 रन
3. सौरव गांगुली (भारत) - 11,363 रन
4. राहुल द्रविड़ (भारत) - 10,889 रन
5. महेंद्र सिंह धोनी (भारत) - 10,773 रन
6. रोहित शर्मा (भारत) - 10,031 रन
वनडे इतिहास में सर्वाधिक शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 49
2. विराट कोहली (भारत) - 47
3. रोहित शर्मा (भारत) - 30
4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 30
दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर चुके हैं. रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल मैचों में 10,000 रनों तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में विराट कोहली नंबर-1 पर हैं. विराट कोहली ने 205 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया था. सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में 10,000 रन पूरे किए थे.