Vizag ODI: रोहित की ये गलती पड़ गई पूरी टीम पर भारी, अब हार की बनेगी सबसे बड़ी वजह!
IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में जारी है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और टीम महज 26 ओवर में 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
India vs Australia 2nd ODI Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. सीरीज का दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में जारी है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और टीम महज 26 ओवर में 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इससे पहले भारतीय टीम ने पहला वनडे जीता लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी वाइजैग में हुई, उसे देखकर तो फैंस निराश हैं.
रोहित की टीम में हुई वापसी
विशाखापट्टनम में इस मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की भारतीय टीम में वापसी हुई. वह निजी कारणों से सीरीज का पहला वनडे नहीं खेल पाए थे. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए गए. रोहित को ओपनर ईशान किशन की जगह मिली और शार्दुल ठाकुर को बाहर कर अक्षर पटेल को मौका दिया गया.
नहीं दिया भाग्य ने साथ
सबसे पहले तो भाग्य ने रोहित शर्मा का साथ नहीं दिया और वह टॉस हार गए. कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी को न्योता दिया. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और आधी टीम महज 49 रन तक पवेलियन लौट गई. इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा और 117 रन बनाकर टीम इंडिया ऑलआउट हो गई.
4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके
टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 35 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 31 रन ठोके. उनके अलावा अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया और एक चौका, 2 छक्के जड़े. कप्तान रोहित शर्मा ने 13 जबकि रवींद्र जडेजा ने 39 गेंदों पर 16 रन बनाए.
बल्लेबाजी फ्लॉप, रोहित ने नहीं चुना एक्स्ट्रा पेसर
भारत की बल्लेबाजी तो फ्लॉप रही. पिच को देखते हुए रोहित ने भी एक बड़ी गलती कर दी. उन्होंने टीम में किसी अतिरिक्त तेज गेंदबाज को नहीं चुना. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इससे यह तो पता चल गया कि पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली. वहीं, दाएं हाथ के मीडियम पेसर सीन एबॉट ने भी 3 विकेट झटके. नाथन एलिस को 2 विकेट मिले.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे