Rohit Sharma : पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का चल गया बल्ला तो लगाएंगे 4 पायदान की लंबी छलांग, टॉप-3 में होगी एंट्री
India vs Pakistan T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उनकी नजर गौतम गंभीर और युवराज सिंह से एक मामले में आगे निकलने पर होंगी. बता दें कि रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाया था.
Rohit Sharma Runs vs Pakistan in T20I : पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उनकी नजर गौतम गंभीर और युवराज सिंह से एक मामले में आगे निकलने पर होंगी. बता दें कि रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाया था. हालांकि, वह 52 रन के निजी स्कोर पर चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए थे. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमें जीत के इरादे से खेलने उतरेंगी.
गंभीर-युवराज से आगे निकल सकते हैं रोहित
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा सातवें नंबर पर हैं. रोहित ने 114 रन बनाए हैं. अगर वह 42 रन बना लेते हैं तो भारत-पाकिस्तान के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में युवराज सिंह (155 रन) और गौतम गंभीर (139 रन) को पीछा छोड़ देंगे. इतना ही नहीं रोहित ने 51 रन बनाए तो वह मोहम्मद हफीज (156 रन), शोएब मलिक (164 रन) को भी पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रनों के मामले में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे. रोहित सीधा 4 पायदान की छलांग लगाएंगे.
टॉप पर विराट कोहली
कोहली का पाकिस्तान के बल्ला जमकर बोला है. वह भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 488 रन दर्ज हैं. यह रन उन्होंने 81.33 की औसत के साथ बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल हैं. इसमें से 308 रन टी20 वर्ल्ड कप के पांच मैचों में आए हैं, जिसमें चार अर्धशतक भी हैं. कोहली आगामी मुकाबले में 12 रन बनाने के साथ इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 इंटरनेशनल मैचों में 500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
भारत-पाकिस्तान टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली - 488 रन
मोहम्मद रिजवान - 197 रन
शोएब मलिक - 164 रन
मोहम्मद हफीज - 156 रन
युवराज सिंह - 155 रन
गौतम गंभीर - 139 रन
भारत-पाकिस्तान टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट
हार्दिक पंड्या (भारत) - 11 विकेट
उमर गुल (पाकिस्तान) - 6 विकेट
भुवनेश्वर कुमार (भारत) - 11 विकेट
इरफान पठान (भारत) - 6 विकेट
अर्शदीप सिंह (भारत) - 6 विकेट