India vs New Zealand: भारत के करोड़ों फैंस का फोकस इस वक्त विराट कोहली की फॉर्म पर है, लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है जिसने अपनी लचर बल्लेबाजी से टीम इंडिया की लुटिया डुबोने का काम किया है. यह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा को जिम्मेदारी लेते हुए मोर्चे से भारतीय टीम की अगुवाई करनी चाहिए थी, लेकिन वह अपनी बैटिंग के साथ-साथ कप्तानी में भी फ्लॉप साबित हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित की फ्लॉप बैटिंग ने किया टीम इंडिया का बेड़ा गर्क!


रोहित शर्मा की खराब बैटिंग और कप्तानी में अजीबोगरीब रणनीति के चलते भारत को 12 साल में पहली बार अपनी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, वह भी उस टीम के खिलाफ जो स्पिन खेलने में मेजबान जितनी माहिर नहीं है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज की 5 पारियों में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 2, 52, 0, 8 और 18 रन के स्कोर निकले हैं. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी हिटमैन का बुरा हाल था. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में रोहित शर्मा ने 6, 5, 23 और 8 रन के स्कोर बनाए थे.


8 महीने पहले ठोका था आखिरी शतक


रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह केवल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. रोहित शर्मा ने पिछले 8 महीनों में सिर्फ 1 टेस्ट शतक ही लगाया है. 7 मार्च 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जमाया था. रोहित शर्मा ने तब 103 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने इसके बाद 9 टेस्ट पारियों में 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8 और 18 रन के स्कोर बनाए हैं. वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रोहित शर्मा का एक साल से शतक नहीं आया है. रोहित शर्मा ने अपने आखिरी 5 वनडे मैचों में 47, 47, 58, 64 और 35 रन के स्कोर बनाए हैं.


रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर सवाल


श्रीलंका के खिलाफ इसी साल अगस्त में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा कुल मिलाकर 157 रन ही बना पाए. रोहित शर्मा ने अपना आखिरी वनडे शतक 11 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में ठोका था. रोहित शर्मा ने तब 131 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं. रोहित शर्मा के रन बनाने की रफ्तार मानों थम सी गई है.


ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आदर्श तैयारी नहीं रही


रोहित शर्मा में अब रन बनाने की भूख भी खत्म नजर आती है. जब रोहित शर्मा पिच पर बैटिंग करने आते हैं तो ऐसा उनके बॉडी लैंग्वेज में भी झलकता है. हालांकि अब भी रोहित शर्मा के पास अपनी नाकामी को कुछ हद तक धोने का मौका है. रोहित शर्मा के पास मुंबई में अपने घरेलू मैदान पर भारत को जीत दिलाकर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने का एक और मौका होगा. भले ही भारत सीरीज हार गया हो, लेकिन तीसरे टेस्ट में जीत रोहित और उनकी टीम को घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप की बदनामी से बचा लेगी. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई सीरीज भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आदर्श तैयारी नहीं रही है.