World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में पांड्या खेलेंगे या नहीं? कप्तान रोहित ने दिया सबसे बड़ा अपडेट
Team India News: रोहित शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया के उपकप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कल यानी 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप का मैच खेलेंगे या नहीं. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला कल यानी 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
Rohit Sharma Press Conference: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. रोहित शर्मा ने बताया कि टीम इंडिया के उपकप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कल यानी 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप का मैच खेलेंगे या नहीं. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला कल यानी 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ इस मैच को जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.
कप्तान रोहित ने दिया सबसे बड़ा अपडेट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हार्दिक पांड्या बहुत तेजी से रिकवर कर रहे हैं. हम हर दिन उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उम्मीद है कि जल्द ही वह वापसी करेंगे. हार्दिक पांड्या कल के मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. उम्मीद है कि जल्दी से जल्दी हार्दिक पांड्या को वापस मैदान पर देखने का मौका मिलेगा.' भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान वर्ल्ड कप 2023 में अपनी फॉर्म के बारे में भी बात की है.
'मुझे एक टोन सेट करना है'
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी फॉर्म के बारे में कहा, 'मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं. मुझे और भी अच्छे तरीके से बल्ला घुमाना है. एक बल्लेबाज के रूप में मुझे सोचना होगा कि मुझे एक टोन सेट करना है.' बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया के 12 अंक हो चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को अगले 3 मैचों में से सिर्फ 1 जीत की दरकार है.
3 मुकाबले और भी बाकी
टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में 6 मैच खेल चुकी है और अब उसके 3 मुकाबले और भी बाकी हैं. भारत को 2 नवंबर को श्रीलंका, 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है. टीम इंडिया जिस फॉर्म में चल रही है, उसे देखते हुए वह अपने अगले सभी मैच जीतकर लीग स्टेज का अंत पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम के तौर पर कर सकती है.