IND vs BAN 1st Test : भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया यह सीरीज खेलेगी. बांग्लादेश आज तक टेस्ट में भारत को हरा नहीं पाया है. ऐसे में उसकी उम्मीदें अपनी पहली जीत दर्ज करने पर होंगी. वहीं, भारत अपने बादशाहत कायम रखने के इरादे से खेलेगा. हालांकि, इस सीरीज के लिए अभी भारतीय स्क्वॉड का भी ऐलान होना बाकी है. पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक मामले में गौतम गंभीर से आगे निकले सकते हैं. वह चंद रन बनाते ही ऐसा कर देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंभीर से आगे निकलेंगे रोहित


दरअसल, रोहित शर्मा भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के मामले में गौतम गंभीर से आगे निकलने की दहलीज पर हैं. गंभीर ने अपने टेस्ट करियर में 4154 रन बनाए. 58 टेस्ट खेलते हुए उन्होंने 9 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए. रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 59 टेस्ट मैचों में 4137 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 17 रन बनाते ही वह गंभीर से आगे निकल जाएंगे.


टॉप पर तेंदुलकर


भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 200 मैच खेलते हुए 15921 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 68 शतक भी ठोके. दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ ने 163 मैच खेलते हुए 13265 रन बनाए. उनके बल्ले से 36 शतक और 63 अर्धशतक देखने को मिले. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर ने 10122 रन बनाए. उनके नाम 34 शतक और 45 अर्धशतक हैं. ये तीन ही बल्लेबाज ऐसे हैं जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में टेस्ट मैचों में 10000 या इससे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे.