Rohit Sharma Statement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से काफी उम्मीदें हैं और उन्होंने संकेत दिया कि उनके हुनर को निखारने के लिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में और मौके दिए जाएंगे. ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू किया जो भारत ने एक पारी और 141 रन से जीता. रोहित ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनरों के सामने ईशान किशन की विकेटकीपिंग से वह काफी प्रभावित हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया साफ


भारतीय टीम दूसरा टेस्ट कल यानी गुरुवार से खेलेगी. पहले टेस्ट में ईशान किशन के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘ईशान किशन काफी टैलेंटेड हैं. हमने उनके करियर में यह देखा है. ईशान किशन ने पिछले साल वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाए हैं. ईशान किशन के पास टैलेंट है और हमें उसे निखारना है. हमें उन्हें मौके देने होंगे. वह बाएं हाथ का बल्लेबाज हैं और आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं. मैंने उनसे खुलकर बात की है कि मैं उन्हें किसी तरह से खेलते देखना चाहता हूं. मैंने उसे पूरी आजादी दी है. यही हमारा काम भी है.’


दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरेगा टीम इंडिया का ये खूंखार खिलाड़ी


भारत ने जब पहली पारी घोषित की तब तक ईशान किशन 20 गेंद ही खेल सके थे. रोहित शर्मा ने कहा कि वह ईशान किशन की विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित हैं खासकर जब गेंद टर्न ले रही थी. रोहित शर्मा ने कहा,‘मैं उनकी विकेटकीपिंग के बारे में बात करना चाहूंगा. ईशान किशन ने पहला टेस्ट खेलने के बावजूद शानदार विकेटकीपिंग की. टर्न लेती पिच पर अश्विन और जडेजा के सामने विकेटकीपिंग करना आसान नहीं था. मैं ईशान किशन से काफी प्रभावित हूं. ईशान किशन एक रन ही बना सका, क्योंकि हमें पारी डिक्लेयर करनी थी. हम चाहते हैं कि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज लंबे समय तक बल्लेबाजी करेंगे. अगर मौका मिलता है तो ईशान किशन भी लंबी पारी खेलने के लिए तैयार हैं.’


टीम में भारी बदलाव


रोहित शर्मा ने विजयी टीम में बड़े बदलाव से इनकार किया, लेकिन कहा कि यहां खराब मौसम के कारण पिच को लेकर स्पष्टता नहीं मिल रही है. भारत ने पहला टेस्ट बड़े अंतर से जीता, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने भी डेब्यू किया और शुभमन गिल नये क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. रोहित ने कहा,‘डोमिनिका में हमें पिच के बारे में पता था. यहां भी बारिश की बात हो रही है तो कुछ पता नहीं चल रहा. टीम में भारी बदलाव नहीं होंगे, लेकिन हम हालात के अनुरूप फैसला लेंगे.’


बदलाव का दौर आ गया


पहले मैच में 171 रन बनाने वाले जायसवाल की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने कहा,‘भारतीय क्रिकेट में आज या कल बदलाव का दौर आएगा. मुझे खुशी है कि नए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारा काम उन्हें उनकी भूमिका के बारे में समझाना है. अब तैयारी करना और अच्छा प्रदर्शन करना उनके जिम्मे है. हमें इन पर भरोसा है और ये भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं जो भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.’