Rajasthan Royals IPL 2025 Full Squad: सउदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का दो दिन आयोजन हुआ. 24 और 25 नवंबर 2024 को आईपीएल टीमों ने कई खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसे की बारिश की तो कई ऐसे भी रहे जिन्हें कोई पूछने वाला नहीं मिला. ऑक्शन में तीन ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें टीमों ने पैसों की बारिश करते हुए 20 करोड़ की भारी-भरकम रकम के भी पार पहुंचा दिया. कुल बिके 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए. ऐसे में आइए जानते हैं राजस्थान रॉयल्स ने किन-किन खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा और टीम का आईपीएल 2025 के लिए स्क्वॉड कैसा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन के दौरान 14 खिलाड़ियों को खरीदा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को वापस बुलाया, जो पहले फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा थे. आरआर ने 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी साइन करके सबका ध्यान खींचा, जिन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा गया.


राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी 


जोफ्रा आर्चर - 12.5 करोड़ रुपये 
महेश तीक्षणा - 4.4 करोड़ रुपये 
वानिंदु हसरंगा - 5.25 करोड़ रुपये 
आकाश मधवाल - 1.2 करोड़ रुपये 
कुमार कार्तिकेय - 30 लाख रुपये 
नितीश राणा - 4.4 करोड़ रुपये 
तुषार देशपांडे - 6.5 करोड़ रुपये 
शुभम दुबे - 80 लाख रुपये 
युद्धवीर सिंह - 35 लाख रुपये 
फजलहक फारूकी - 2 करोड़ रुपये 
वैभव सूर्यवंशी - 1.1 करोड़ रुपये 
क्वेना मफाका - 1.5 करोड़ रुपये 
कुणाल राठौड़ - 30 लाख रुपये 
अशोक शर्मा- 30 लाख रुपये


राजस्थान रॉयल्स की रिटेंशन लिस्ट


संजू सैमसन - 18 करोड़
यशस्वी जायसवाल: 18 करोड़
रियान पराग: 14 करोड़
ध्रुव जुरेल: 14 करोड़
सिमरन हेटमायर: 11 करोड़
संदीप शर्मा: 4 करोड़


राजस्थान रॉयल्स का बचा हुआ पर्स: 0.30 करोड़ रुपये


राजस्थान रॉयल्स के बचे हुए आरटीएम कार्ड: 0


राजस्थान रॉयल्स के बचे हुए प्लेयर स्लॉट :  5


राजस्थान रॉयल्स ओवरसीज प्लेयर के बचे हुए स्लॉट: 2