Ranji Trophy: इंडिया ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की तरफ ने सोशल मीडिया पर अपना आपा खो दिया. रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र और सर्विसेज के बीच चल रहे मुकाबले में एक विवादास्पद फैसला देखने को मिला. जिसपर गायकवाड़ ने अपनी टीम के सपोर्ट में गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विरोधी टीम के प्लेयर्स की अपील को भी शर्मनाक बताया है. स्टोरी पर गायकवाड़ ने एक वीडियो भी शेयर किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों फैला विवाद? 


रणजी ट्रॉफी में सर्विसेज की टीम ने पहली पारी में 293 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. जवाबी कार्यवाही में उतरी महाराष्ट्र की टीम एक समय पर संघर्ष करती नजर आ रही थी. चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कप्तान अंकित बावने ने शानदार अर्धशतक ठोक मैच में जान डाल दी थी. लेकिन एक विवादास्पद फैसला का शिकार हो गए. एक गेंद पर अंकित मात खा गए जो स्लिप पर लगे खिलाड़ी तक पहुंचने से पहले ही टप्पा खा गई. लेकिन अंकित को 73 रन के स्कोर पर आउट करार दिया गया. 


क्या बोले गायकवाड़?


ऋतुराज गायकवाड़ ने इस विकेट का वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'लाइव गेम में इसे कैसे आउट दिया जा सकता है. इस कैच की अपील भी शर्मनाक है.' कप्तान के इस विकेट के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और स्कोरबोर्ड पर महज 185 रन लगाने में कामयाब हुई. 


ये भी पढ़ें.. IPL 2025: हफ्तेभर में KKR को दिख गया आईना, 2 घातक प्लेयर्स को किया इग्नोर, मेगा ऑक्शन से पहले मचा रहे हाहाकार


गायकवाड़ नहीं हैं टीम का हिस्सा


गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हैं. लेकिन मौजूदा समय में वह इंडिया ए की कप्तानी कर रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया में है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ध्रुव जुरेल ने मेलबर्न में अपनी शानदार 80 रन की पारी से सभी को अपना दीवाना बना लिया है.