नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK) के बीच जोहानिसबर्ग में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में प्रोटियाज टीम ने एक कांटे के मुकाबले के बाद 17 रनों से बाजी मार ली है. मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 341 रन बनाए थे, इसके जवाब में मेहमान टीम 9 विकेट खोकर 324 रन ही बना सकी. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने फेक फील्डिंग कर पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) को रनआउट करवा दिया था. इसके बाद ट्विटर पर फैंस ने डि कॉक को ट्रोल कर बड़ी सजा दी है.


डिकॉक ने भटकाया ध्यान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फखर जमां ने पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर एक शॉट खेल जल्दी से पहला रन पूरा किया. जब वो दूसरा रन लेने दौड़े तो दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने फखर का ध्यान भटकाते हुए नॉन स्ट्राकर इंड की तरफ इशारा किया. इतनी देर में एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने गेंद को विकेट पर हिट कर दिया था. फखर 193 रन बनाकर आउट हो गए. 





दूसरे दोहरे शतक से चूके 


क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) की चालाकी के चलते फखर अपने दूसरे दोहरे शतक से चूक गए. फखर ने इससे पहले 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 210 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अगर फखर अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर लेते तो वे रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते. रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक हैं. 


VIDEO-


क्या कहते हैं नियम? 


नियमों के मुताबिक बल्लेबाजों का ध्यान भंग करना, धोखेबाजी या बाधा करना अनुचित है. यदि मामले में अंपायरों को लगता है कि फील्डर ने इस तरह की गड़बड़ी का कारण या प्रयास किया है, तो उन्हें दोनों कप्तानों को सूचित करने और बाद में दोषी पक्ष को 5 रन की पेनल्‍टी देने का अधिकार दिया गया है. अगर मैदान पर अंपायर सजा देते तो पाकिस्तान को 5 रन भी मिलते और शायद फखर जमां का दोहरा शतक भी पूरा हो जाता.