नई दिल्ली: वर्ल्ड क्रिकेट के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे अमिर क्रिकेटरों में शुमार हैं. सचिन तेंदुलकर का घर बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड पर स्थित है. सचिन इसी बंगले में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. ये घर मास्टर ब्लास्टर ने साल 2007 में 39 करोड़ रुपए में खरीदा था. सचिन तेंदुलकर का घर अक्सर चर्चा में रहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


सचिन के घर की कीमत है 100 करोड़ 


सचिन तेंदुलकर का ये घर 6000 स्कवायर फिट में बना हुआ है. अब इस पूरे घर की कीमत लगभग 100 करोड़ की है.




सचिन का खूबसूरत गार्डन 


घर में कई फ्लोर्स हैं साथ ही दो बेसमेंट हैं. घर में ही शानदार गार्डन भी है जिसे दुनिया भर के एक से एक नायाब पौधो से सजाया गया है.



सचिन के घर में है शानदार मंदिर 


रीयल लाइफ में सचिन तेंदुलकर और उनका पूरा परिवार काफी धार्मिक हैं. ऐसे में सचिन ने अपने घर का एक बड़ा हिस्सा भगवान और मंदिर को समर्पित किया हुआ है. सचिन तेंदुलकर के घर का मंदिर वाकई बेहद शानदार है. तस्वीरें देखने के बाद साफ है कि सचिन तेंदुलकर के घर में इंटीरियर से लेकर फर्नीचर हर चीज बेहद खास है.