Mumal Meher Viral Video: प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती है, वह निखरकर सामने आ ही जाती है. हमने कई खिलाड़ियों की संघर्ष की कहानियां पढ़ी हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर भी राजस्थान की एक 14 साल की लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. इस लड़की का नाम मूमल मेहर है और इसके घर की हालत. काफी खराब है. लेकिन इस लड़की की बल्लेबाजी को देख हर कोई हैरान रह गया है. इस लड़की के शानदार शॉट के दीवाने बीसीसीआई सचिव जय शाह से लेकर सचिन तेंदुलकर तक हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लड़की की बल्लेबाजी के दीवाने हुए जय शाह


बाड़मेर जिले के शेरपुरा कानासर गांव की मूमल मेहर (Mumal Meher) आठवीं क्लास में पढ़ती हैं. वह इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वायरल वीडियों में वह क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की तरह चौके-छक्के मार रही है. जिसे देखकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी मूमल मेहर की जमकर तारीफ की है. जय शाह ने मूमल मेहर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'युवा लड़की के क्रिकेट कौशल और खेल के प्रति जुनून से चकित! मुझे यह देखकर खुशी हुई कि महिला क्रिकेट का भविष्य अच्छे हाथों में है. आइए हम अपने युवा एथलीटों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करें ताकि वे भविष्य के गेम चेंजर बन सकें!'



सचिन तेंदुलकर ने भी की तारीफ 


दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी इस लड़की की बल्लेबाजी की तारीफ करने से अपने आप को नहीं रोक पाए. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी मूमल मेहर (Mumal Meher) का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कल ही तो नीलामी हुआ.. और आज मैच भी शुरू? क्या बात है। वास्तव में आपकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया.'



मूमल मेहर को मिला क्रिकेट किट


मूमल मेहर (Mumal Meher) के पिता मठार खान किसान हैं. परिवार की इतनी कमाई भी नहीं है कि बेटी को क्रिकेट की सही ट्रेनिंग दिला सकें. लेकिन राजस्थान के नेता सतीश पूनिया ने मूमल मेहर (Mumal Meher) को क्रिकेट किट दिलवा दिया है. सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज बहुत खुशी हुई, चौके छक्के मारने वाली बाड़मेर की बेटी मूमल के पास क्रिकेट किट पहुंच गया; बेटी खेलो और आगे बढ़ो, खूब सारी शुभकामनाएं आपको। रणजीत जी और रूपाराम जी को भी साधुवाद कि उन्होंने मेरा आग्रह स्वीकार कर बेटी तक क्रिकेट किट पहुंचाया.'


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे