Sachin Tendulkar: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोला और क्या खूब बोला। स्टंप्स तक नाबाद रहने वाले 22 साल के इस बल्लेबाज ने 179 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के चलते भारत ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए हैं. जायसवाल की पारी देख महान बल्लेबाज और 'गॉड ऑफ क्रिकेट' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उनके मुरीद हो गए. सचिन तेंदुलकर ने इस अद्भुत बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनके अपने ही स्टाइल में यशस्वी को आशीर्वाद भी दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेंदुलकर ने दिया आशीर्वाद


जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी देख सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. जायसवाल के सेंचुरी सेलिब्रेशन के फोटो के साथ सचिन ने कैप्शन में लिखा, '।।यशस्वी भव:।।' सचिन के इस पोस्ट पर कई फैंस भी यशस्वी की बल्लेबाजी की तारीफ करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जब कोई लीजेंड आपकी तारीफ करे इसका मलतब यह कि आपने कुछ यादगार कर दिया है.'



विशाखापत्तनम में आया चौकों-छक्कों का तूफान


रोहित शर्मा का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला यशस्वी जायसवाल ने भारत के पक्ष में कर दिया. हालांकि, रोहित शर्मा को डेब्यूटेंट शोएब बशीर ने कैच आउट कराया. रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पूरे दिन आई जायसवाल नाम की आंधी. जायसवाल ने अपनी पहली गेंद से लेकर दिन के अंत तक शानदार बल्लेबाजी दिखाई. 257 गेंदों का सामना करते हुए यशस्वी ने नॉट आउट 179 रन की पारी खेली. अब तक की इस पारी में उनके बल्ले से 17 चौके और 5 छक्के लगा लिए हैं. दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए जायसवाल की नजरें दोहरा शतक पूरा करने पर होंगी. स्टंप तक रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर जायसवाल का साथ निभा रहे थे.


गिल-अय्यर फिर रहे फ्लॉप 


स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर एक बार फिर बड़े रन बनाने में नाकाम रहे. गिल 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर चलते बने. वह इस पारी में लय में नजर आए, लेकिन जेम्स एंडरसन की गेंद पर वह कीपर के हाथों कैच आउट हो गए. वहीं, अय्यर से फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी 27 रन बनाकर टॉम हार्टली की गेंद पर कैच आउट हुए. इनके अलावा अक्षर पटेल भी 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भरत 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया.