Arjun Tendulkar Base Price, IPl 2025 Auction: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में उनका भी नाम है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 रिटेंशन डे पर रिलीज कर दिया था. पिछले चार सीजन से आईपीएल का हिस्सा रहे अर्जुन तेंदुलकर इस बार मेगा ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाते दिखेंगे. आइए जानते हैं, उनका बेस प्राइस क्या है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है अर्जुन का बेस प्राइस? 


अर्जुन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2021 में मुंबई इंडियंस (MI) के साथ की थी, जब उन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. वह आईपीएल 2020 में MI के लिए नेट बॉलर के तौर पर UAE गए थे. MI ने अर्जुन को आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में फिर से साइन किया. आखिरकार आईपीएल 2023 में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने डेब्यू का मौका दिया. आगामी आईपीएल सीजन से पहले रिलीज किए जाने के बाद अर्जुन तेंदुलकर 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे हैं.


अर्जुन ने आईपीएल 2023 में चार मैच खेले, लेकिन अगले सीजन में वह केवल एक मैच का हिस्सा थे. MI के पास एक राइट टू मैच कार्ड बचा है, जिसका इस्तेमाल उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी पर करना है. अर्जुन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फॉर्म में हैं और रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें बड़ी रकम मिलने की उम्मीद नहीं है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन सी फ्रेंचाइजी उन पर बोलियां लगाती हैं.


मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट


मुंबई इंडियंस ने अपने 5 कोर खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जसप्रीत बुमराह 18 करोड़ रुपये में उनकी पहली पसंद थे. हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव एमआई के अन्य चार रिटेंशन थे. एमआई मैनेजमेंट ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि कप्तानी में कोई बदलाव नहीं होगा और हार्दिक आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. 5 बार के आईपीएल चैंपियंस मुंबई इंडियंस ने 2024 में हार्दिक के नेतृत्व में अपना सबसे खराब आईपीएल सीजन खेला और वे अंकतालिका में अंतिम स्थान पर रहे.