नई दिल्ली: जब अमरिकी पॉप स्टार ने रिआना (Rihanna) किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर ट्वीट किया था तब महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें करारा जवाब देते हुए भारत की एकजुटता का संदेश दिया था. मास्टर ब्लास्टर के इस कदम को लेकर राजनीतिक दल के नेताओं ने सचिन का अपमान किया. आइए सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं क्या है पूरा मामला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


रिआना के ट्वीट पर मचा बवाल
32 साल की अमेरिकी सिंगर रिआना (Rihanna) ने दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बंद होने पर एक न्यूज वेबसाइट की खबर को शेयर करते हुए किसानों का पक्ष लिया था. रिआना ने लिखा, 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?' इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में #FarmersProtest का हैश टैग भी दर्ज किया था.


 




सचिन ने रिआना पर साधा निशाना
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्विटर पर लिखा था कि, 'भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता. बाहरी ताकत दर्शक हो सकते हैं, लेकिन भागीदार नहीं. भारतीय नागरिक भारत के बारे में जानते हैं. हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें' #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda'


 




केरल में सचिन का अपमान
सचिन ने जो भारत की एकजुटता की बात कही वो केरल (Kerala) में मौजूद इंडियन यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress) के नेताओं को इतनी नागवार गुजरी कि इन लोगों भारत रत्न पाने वाले दिग्गज का अपमान कर दिया. कोच्चि  (Kochi) में कांग्रेसी नेताओं ने मास्टर ब्लास्टर के कटआउट पर काला तेल गिराया और विरोध में नारे लगाए.