Team India News: पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया के गहरे घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है. इस क्रिकेटर ने अपने कमेंट से बवाल मचा दिया है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट का कहना ​​है कि पांच मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की हार निश्चित रूप से आगामी प्रमुख टूर्नामेंटों की तैयारी में उनके आत्मविश्वास पर असर डालेगी, जिसमें एशिया कप और वर्ल्ड कप भी शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के गहरे घाव पर इस क्रिकेटर ने छिड़का नमक


वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शर्मनाक हार के बाद हर जगह सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया की आलोचना ही रही है. इस कड़ी में अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट का नाम भी जुड़ गया है. सलमान बट ने अपने यूट्यूब शो में कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि प्रारूप क्या है या प्रतिद्वंद्वी कौन है. जीतने से टीम का अगले मुकाबले के लिए आत्मविश्वास बढ़ता है. वहीं, इस तरह की हार निश्चित रूप से भारत के आत्मविश्वास को कम कर देगी.'


अपने कमेंट से मचा दिया बवाल  


सलमान बट ने कहा, 'आप ऐसा इंटरव्यू में नहीं देखेंगे, इसे आप उनकी बॉडी लैंग्वेज और डिसीजन मेकिंग में देख सकते हैं.' वेस्टइंडीज ने रविवार को फ्लोरिडा में पांचवें और अंतिम टी20 मैच में भारत को आठ विकेट से हराकर छह साल के अपने सूखे को खत्म करते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. भारत ने टी20 टीम में युवाओं के साथ वेस्टइंडीज की यात्रा की और सलमान बट ने कहा कि उन्होंने अपनी क्षमता को प्रदर्शन में तब्दील नहीं किया. सलमान बट ने कहा, 'कई लोग कहेंगे कि यह एक टी20 सीरीज थी, और भारत के कई शीर्ष खिलाड़ी टीम में नहीं थे. लेकिन साथ ही, यह भारत का सामान्य अभ्यास है. यह पहली बार नहीं था कि एक युवा टीम को चुना गया और ऐसा भी नहीं है कि वेस्टइंडीज एक बहुत बड़ी टीम है और भारत के लिए उन्हें हराना बहुत मुश्किल था.'