नई दिल्ली: टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से मात दे दी. टीम इंडिया सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन गई. इस जीत के साथ ही विराट कोहली भारत के इकलौते ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका की जमीन पर दो टेस्ट मैच जीते हैं. कप्तान के तौर पर भले ही विराट कोहली इस मैच में हिट साबित हुए हैं, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर वह फ्लॉप रहे हैं. सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली 35 रन और दूसरी पारी में 18 रन बनाए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली का बल्ला फिर उगलेगा आग


विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने बड़ा बयान दिया है. सलमान बट का कहना है कि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को फिर से खोजने के लिए एक विशेष तरीके पर ध्यान देना चाहिए. सलमान बट के मुताबिक विराट कोहली या तो कुछ समय के लिए एक्सपेंसिव ड्राइव खेलना बंद कर सकते हैं या आक्रामक तरीके से आगे बढ़ सकते हैं और मुसीबत से बाहर निकल सकते हैं.


पूर्व क्रिकेटर ने बताया ये 'सीक्रेट प्लान'


सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह भारतीय टेस्ट कप्तान पर निर्भर है कि वह फिर से फॉर्म में आने के लिए कौन से तरीके का उपयोग करना चाहते हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, 
कोहली के इस खराब दौर से बाहर निकलने के दो ही तरीके हैं. या तो वह कुछ समय के लिए ड्राइव को पूरी तरह से छोड़ दें और अन्य शॉट्स पर निर्भरता दिखाएं या वह अपने आक्रामक अंदाज से परेशानी को दूर करें. अगर वह लंबी पारी खेलना चाहता है, तो उसे ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों को ड्राइव न करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी. अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाता है, तो चीजें फिर से फ्लो में हो सकती हैं, लेकिन यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि वह इसे कैसे करना चाहता है.


कोहली ने रचा इतिहास 


बता दें कि इस जीत के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के इकलौते ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa) की जमीन पर दो टेस्ट मैच जीते हैं. इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान (Team India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) की धरती पर 1 से ज्यादा टेस्ट मैच नहीं जीते थे. कोहली से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका (South Africa) में 1-1 टेस्ट मैच जीते थे. यह सेंचुरियन में भारत की पहली टेस्ट जीत भी थी, जिसे काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिए एक किला माना जाता है. इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ गाबा और इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में यादगार जीत के बाद, टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के गढ़ सेंचुरियन में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. 


कोहली ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स


कोहली की कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो यह विदेश में बतौर कप्तान उनका 35वां टेस्ट था. उन्होंने 16 मैच जीते हैं और 13 में हार मिली है. कोहली की कप्तानी में छह टेस्ट मैच ड्रॉ भी हुए. उनके ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो विराट ने 67 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. इस दौरान भारत को 40 में जीत मिली है. 16 मैच में हार का सामना करना पड़ा है और 11 मैच ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में साल 2018 में जोहान्सबर्ग टेस्ट जीता था और अब उन्होंने सेंचुरियन में भी टीम को जीत दिला दी है. इंग्लैंड की बात करें तो साल 2018 में टीम इंडिया ने ट्रेंट ब्रिज में टेस्ट जीता और इसके बाद 2021 में टीम लॉर्ड्स और ओवल में टेस्ट जीती. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम 2018 में मेलबर्न और एडिलेड टेस्ट जीती.


बता दें इस साल भारतीय टीम ने 14 में से 8 टेस्ट जीते हैं और 3 में उसे हार मिली है. वहीं 3 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. मुश्किल दौरों पर भी टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सच में विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया को गजब कामयाबी मिली है. खासतौर पर सेंचुरियन टेस्ट की ये जीत विराट कोहली के लिए बेहद अहम है. क्योंकि विराट कोहली इस दौरे से ठीक पहले वनडे कप्तानी से हटा दिए गए थे. उस झटके के बाद इतनी बेहतरीन जीत हासिल करना उनका मनोबल और बढ़ाएगा.