BGT में टीम इंडिया को मचानी होगी तोड़फोड़, दिग्गज ने बताया जीत का फॉर्मूला, बनाना होगा ये `मास्टर प्लान`
BGT: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय क्रिकेट में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चर्चे ज्यादा हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस महाजंग में महज 15 दिन का समय बचा हुआ है. 22 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए जीत का फॉर्मूला भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने बताया.
Border Gavaskar Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय क्रिकेट में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चर्चे ज्यादा हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस महाजंग में महज 15 दिन का समय बचा हुआ है. 22 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए जीत का फॉर्मूला भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने बताया. न्यूजीलैंड से हार के बारे में संदीप पाटिल ने एक पॉजिटिव प्वाइंट बताया जिससे भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने में आसानी होगी.
न्यूजीलैंड से टीम इंडिया को 3-0 से मिली हार
बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया से जीत की उम्मीद थी. लेकिन पहले ही मैच में पासा उलटा पड़ गया और कीवी टीम ने बाजी मार दी. दूसरे टेस्ट में जब टीम इंडिया से वापसी की उम्मीद थी तो यहां भी रोहित एंड कंपनी औंधे मुंह गिरी और न्यूजीलैंड ने भारतीय जमीन पर इतिहास रचा. 3 टेस्ट की सीरीज में भारत को एक मुकाबला भी नसीब नहीं हुआ.
हार को भूलना होगा- संदीप पाटिल
संदीप पाटिल ने ‘बियॉन्ड बाउंड्रीज’ के विमोचन के दौरान कहा, 'टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में खेलना है. उन्हें यह भूलना होगा कि पिछली बार वहां क्या हुआ था. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जो हुआ उसे भी भुलाना होगा और आगे देखना होगा.'
हार एक चेतावनी- संदीप पाटिल
संदीप पाटिल ने आगे कहा, 'आपको पॉजिटिव सोचना होगा और उसी तरीके से प्रदर्शन करना होगा. तभी आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे. अगर आप जीतने के बारे में सोचकर डिफेंसिव क्रिकेट खेलते हैं तो ऐसा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि सीरीज में यह हार एक चेतावनी थी. ऐसा नहीं है कि हमारी टीम खराब प्रदर्शन कर रही है. कुछ ही महीने पहले हमने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. हमारी टीम में बड़े खिलाड़ी हैं और निश्चित रूप से उनकी वापसी होगी. उन्होंने इस हार के काफी कुछ समझा होगा.'