Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में एक खिलाड़ी के सेलेक्शन पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर जमकर भड़के हैं. संजय मांजरेकर ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में इस खिलाड़ी के सेलेक्शन को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. एशिया कप 2023 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेला जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेलेक्शन कमिटी ने किया हैरान


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में महज 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी को चुनकर हर किसी को हैरान कर दिया है. एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि इस साल वनडे वर्ल्ड कप होना है. एशिया कप 2023 के लिए सेलेक्टर्स ने भारत की वनडे टीम में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका दिया है. महज 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तिलक वर्मा को अचानक एशिया कप 2023 के लिए भारत की वनडे टीम में चुन लिया गया है, जिससे संजय मांजरेकर बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. 


इस खिलाड़ी के सेलेक्शन पर मांजरेकर का तंज


एशिया कप 2023 के लिए भारत की वनडे टीम में तिलक वर्मा का सेलेक्शन होने पर संजय मांजरेकर ने तंज कसा है. संजय मांजरेकर ने तंज कसते हुए कहा, 'अपने आखिरी दो टी20 इंटरनेशनल मैच में फेल होकर वह 50 ओवर के फॉर्मेट के लिए तैयार हो रहे हैं. वह बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड ऐसा है, जिससे वह एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में एंट्री के हकदार हैं. लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट में उनके खेल के अंदर आप कोई कमजोरी नहीं देख सकते हो. मैंने पहले भी कहा है कि चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर कुछ टैलेंटेड खिलाड़ियों को मौका दिया जाए, क्योंकि नंबर एक, दो और तीन पर जबरदस्त भीड़ है.'


महज 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले


तिलक वर्मा ने भारत के लिए अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.08 की औसत से 174 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 1 अर्धशतक ठोका है. तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए 11 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 42.88 की औसत से 343 रन बनाए थे. तिलक वर्मा टीम इंडिया को अकेले दम पर एशिया कप की ट्रॉफी जिता सकते हैं. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी को तिलक वर्मा की बल्लेबाजी ने निश्चित रूप से आकर्षित किया है.