Sanju Samson: संजू सैमसन, वो खिलाड़ी जिसकी किस्मत अक्सर रूठी नजर आती रही है. हाल ही में एक बार फिर उनके टी20 टीम से ड्रॉप होने के चर्चे तेज ही हुए थे कि उन्होंने शतक ठोक खलबली मचा डाली. लेकिन कमबैक कैसे हुआ इसका खुलासा खुद सैमसन ने एक इंटरव्यू में किया है. गौरतलब है कि संजू सैमसन ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कई उतार-चढ़ाव का सामना किया. लेकिन जब वे बांग्लादेश टी20 सीरीज के दो मुकाबलों में फ्लॉप हुए तो उन्हें अपने जिगरी यार की मदद लेनी पड़ी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्या हैं बचपन के दोस्त


संजू सैमसन ने विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं और सूर्या बहुत बचपन में साथ में खेले हैं. हम लोग बीपीसीएल में काफी साथ खेले हैं. इंडिया के लिए खेलने से पहले हमने काफी समय बिताया है. तो यह एक कनेक्शन है हम अच्छे दोस्त हैं और हमने मैदान पर काफी समय एकसाथ बिताया है. वो मेरे खेल को समझते हैं और मैं उसके गेम को. मैं जानता हूं कि सूर्या के सूर्यकुमार यादव बनने का सफर. उसके पीछे का स्ट्रगल मैंने देखा है, उसने काफी मेहनत करके वो यहां पहुंचा है. हम काफी एक-दूसरे की इज्जत करते हैं.'


शतक से पहले सूर्या से क्या हुई बातचीत


दिल्ली में सूर्या और सैमसन के बीच प्रैक्टिस के दौरान काफी बातचीत हुई थी. सैमसन ने बताया, 'मैं इंडियन टीम में रहता हूं लेकिन मुझे अपने साथियों के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिल पाता है. एक हफ्ता रहता हूं या 10 दिन रहता हूं फिर चला जाता हूं. हमें समय की जरूरत होती है कि हम अपने आईडिया शेयर करें. मैं काफी साल से सूर्या को जानता हूं लेकिन मुझे इतना मौका नहीं मिला कि तू क्या इतना खास कर रहा है कैसे कर रहा है. तो वह दिल्ली में समय था जब मैं यही पूछ रहा था कि उसने अपने ऊपर क्या काम किया. आप जानते हैं कि उसने काफी स्ट्रगल किया है, लेकिन लास्ट 3-4 साल में वह वर्ल्ड क्लास है. उसने काफी आईडिया शेयर किए. अपने उतार-चढ़ाव बताए और अपना माइंडसेट बताया. यह पहली बार मुझे मौका मिला जब मैं टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में किसी से आईडिया शेयर कर रहा था.'


ये भी पढ़ें.. गावस्कर के बयान से मच सकता है बवाल? यो-यो टेस्ट और सेलेक्शन कमेटी को लताड़ा, पंत-सरफराज से क्या कनेक्शन?


सैमसन के शतक से सूर्या गदगद


संजू सैमसन के शतक से सूर्या काफी खुश नजर आए थे. सैमसन ने कहा, 'वह काफी स्पेशल एक घंटा था जब मैं उसके साथ खेला. काफी मजा आया उसके साथ खेलने में. जिस तरह उसने मेरे शतक को सेलीब्रेट किया मुझे लगा इमानदारी से मुझे लगा कि क्या बात है. वह मेरे लिए काफी खुश है.'