Sanju Samson Explosive Century: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज का शानदार आगाज किया है. डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 61 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की जीत में संजू सैमसन का शतक सबसे अहम भूमिका रहा. उन्होंने महज 50 गेंदों में 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमसन ने लगाए 10 छक्के


सैमसन की इस पारी में 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे. सैमसन के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया. वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. आवेश खान ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिया.


सैमसन ने रचा इतिहास


सैमसन ने अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में लगातार दूसरा शतक लगाया. उन्होंने 12 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 111 रन की पारी खेली थी. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया. वह टी20 इंटरनेशनल में लगातार 2 शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए. ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले 2022 में फ्रांस के गुस्तव मैकॉन, साउथ अफ्रीका के राइली रूसो और 2023 में इंग्लैंड के फिलिप सॉल्ट ने ऐसा किया था.


ये भी पढ़ें: IND vs SA 1st T20I: भारत की प्रचंड जीत के बाद सातवें आसमान पर कप्तान सूर्या, इस खिलाड़ी को बताया गेम चेंजर


सूर्यकुमार का रिकॉर्ड तोड़ा


सैमसन ने 47 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सूर्यकुमार ने 14 दिसंबर 2023 को जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 55 गेंद पर शतक ठोका था. अब सैमसन ने अपने कप्तान को पीछे छोड़ दिया.


ये भी पढ़ें: IND vs AUS Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगा ये खूंखार खिलाड़ी, मेलबर्न में दो फिफ्टी ठोक दिखाया दम


पंत और धोनी से आगे निकले सैमसन


सैमसन टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रन की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. उन्होंने तीसरी बार 50+ स्कोर बनाया है. ऋषभ पंत ने 54 पारियों में 2 और महेंद्र सिंह धोनी ने 85 पारियों में 2 बार ऐसा किया है. सैमसन ने ईशान किशन और केएल राहुल की बराबरी कर ली. राहुल ने 8 पारियों में 3 बार और किशन ने 16 पारियों में 3 बार 50+ स्कोर बनाया है.