IND vs SA: सैमसन के पॉवर हिट से हो गया `कांड`, महिला फैन की निकल गई चीख, सहम गई पड़ोसियों की सांसे
India vs South Africa 4th T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन का `इंजन` फिर से गर्मा गया. पहले ओवर में बाल-बाल बचने के बाद सैमसन ने अगले ओवर से मेजबानों की धुनाई करनी शुरू कर दी. इस बीच संजू सैमसन के एक पॉवर हिटिंग सिक्स से महिला फैन चोटिल हो गई.
India vs South Africa 4th T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन का 'इंजन' फिर से गर्मा गया. पहले ओवर में बाल-बाल बचने के बाद सैमसन ने अगले ओवर से मेजबानों की धुनाई करनी शुरू कर दी. इस बीच संजू सैमसन के एक पॉवर हिटिंग सिक्स से महिला फैन चोटिल हो गई. जिसे देख बाकी फैंस की सांसे थम गई. जिसके बाद वह चीख-चीखकर रोती नजर आई.
स्टब्स के खोल दिए धागे
संजू सैमसन ने अफ्रीका के खिलाफ आक्रामक अंदाज दिखाया. उन्होंने महज 28 गेंद में हाफ सेंचुरी ठोकी और फिर 5वें गियर में बल्लेबाजी की. इस बीच ट्रिस्टन स्टब्स ओवर फेंकने आए जिसे सैमसन ने आड़े हाथों ले लिया. स्टब्स की पहली ही गेंद पर संजू ने हवाई फायर किया और शानदार छक्का जमाया. इसके बाद दूसरी ही बॉल पर एक बार फिर सैमसन ने बल्ला घुमाया. लेकिन यह बॉल मैदान से बाहर जाकर एक महिला फैन के गाल में जा लगी. हालांकि, गाल में लगने से पहले गेंद एक टप्पा खा चुकी थी. लेकिन महिला फैन चीख-चीख कर रोती नजर आई.
अफ्रीकी गेंदबाजों की उड़ी धज्जियां
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. आते ही टीम इंडिया के ओपनर्स अफ्रीकी टीम पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े. अभिषेक शर्मा 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 18 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरे छोर से संजू के छक्कों की बौछार जारी रही. बैटिंग करने उतरे तिलक वर्मा ने भी संजू सा उसी अंदाज में साथ दिया और एक के बाद एक हवाई फायर किए.