Sanju Samson: साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तीन विकेट से मात देकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. 124 रन के छोटे टारगेट का पीछे करते हुए साउथ अफ्रीका की पारी एक समय पर लड़खड़ा गई थी, जब वरुण चक्रवर्ती ने अपने चार ओवर में 5 विकेट झटके, लेकिन आखिरी ओवरों में गेराल्ड कोएत्जी (19 रन*) और ट्रिस्टन स्टब्स (47 रन*) ने बाजी पलटते हुए अपनी टीम को एक ओवर पहले ही जीत दिला दी. बिना खाता खोले आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डक पर आउट हुए सैमसन


टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले मैच में 61 रनों से हराया था. वहीं, दूसरे मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले मैच में 50 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेलने वाले संजू सैमसन गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में अपना खाता भी नहीं खोल सके. सैमसन महज 3 गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले मार्को यानसेन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके साथ ही संजू सैमसन ने भारतीय बल्लेबाज के तौर पर एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.


ये शर्मनाक रिकॉर्ड किया नाम


संजू सैमसन ने अब डक पर आउट होकर 15 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, सैमसन अब टी20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था, जो साल 2009 में तीन बार टी20 इंटरनेशनल में अपना खाता खोले आउट हुए थे. 


टी20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी


संजू सैमसन – 4 बार (साल 2024)
यूसुफ पठान – 3 बार (साल 2009)
रोहित शर्मा – 3 बार (साल 2018)
रोहित शर्मा – 3 बार (साल 2022)
विराट कोहली – 3 बार (साल 2024)