Sanju Samson Century: युवराज-रोहित किसी को नहीं छोड़ा, सैमसन ने तूफानी शतक से बना दिए ये महारिकॉर्ड्स
संजू सैमसन ने डरबन में हुए भारत-साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल में अपना दूसरा टी20 शतक बनाया. इस स्टार बल्लेबाज ने 50 गेंदों पर 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 107 रन की पारी खेली और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.
Sanju Samson Century: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच डरबन के किंग्समीड में हुए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में संजू सैमसन प्रचंड फॉर्म में नजर आए. ओपनिंग करने उतरे इस बल्लेबाज ने मेजबान बॉलर्स की धज्जियां उड़ाते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपना दूसरा शतक जड़ दिया. सैमसन के बल्ले से 107 रन की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली, जिसमें फैंस ने चौके और छक्कों का भरपूर आनंद उठाया. इस पारी के दौरान सैमसन ने रोहित शर्मा और युवराज सिंह जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.
डरबन में सैमसन का तूफान
अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे सैमसन मन बनाकर आए थे कि वह चौके और छक्कों में ही बात करने वाले हैं. उनसे देखने को भी यही मिला. सिर्फ 50 गेंदों पर 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 107 रनों की पारी खेली और फैंस को झूमने का पूरा मौका दिया. यह उनका लगातार दूसरा शतक है.
रोहित के इस रिकॉर्ड की बराबरी
यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी भारतीय का सबसे तेज टी20 शतक है. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए किसी इंटरनेशनल टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में 118 रन की अपनी पारी में 10 छक्के लगाए थे. उन्होंने महज 43 गेंदों की उस पारी में 12 चौके भी लगाए थे.
टूटा रोहित का यह रिकॉर्ड
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुरुष टी20 इंटरनेशनल मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. इनसे पहले रोहित शर्मा ने 2015 में धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में 106 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इसके अलावा संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीकी धरती पर पुरुषों के टी20I में किसी भारतीय द्वारा सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में 100 रन बनाए थे.
युवराज सिंह को पीछे छोड़ा
सैमसन ने अपनी इस पारी के दैरान युवराज सिंह को एक मामले में पीछे छोड़ दिया. दरअसल, सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए स्पिन के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों के मामले में युवराज को पीछे छोड़ा. सैमसन ने इस मैच में 27 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन स्पिन के खिलाफ बनाए. युवराज ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 24 गेंदों में 57 रन स्पिन के खिलाफ बनाए थे.