Sanju Samson Bowled: बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हुए सैमसन, मैच की तीसरी गेंद पर यानसेन ने बिखेरी गिल्लियां
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन का दूसरे मैच में खाता भी नहीं खुला. वह सिर्फ तीन गेंदों का ही सामना कर सके और बोल्ड हो गए.
Sanju Samson Bowled Video: लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक ठोकने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें मार्को यानसेन ने मैच की तीसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. डरबन में खेले गए पहले मुकाबले में शतक ठोककर भारत की जीत के हीरो रहे सैमसन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया. बता दें कि सैमसन ने इससे पहले अपने पिछले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक बनाए थे.
तीसरी ही गेंद पर हो गए बोल्ड
अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन से फैंस एक और बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वह खाता खोले बिना ही आउट हो गए. मार्को यानसेन के ओवर की तीसरी गेंद पर सैमसन ने बड़ा शॉट खेलने के लिए जगह बनाने की कोशिश की. हालांकि, शॉट खेलते वक्त उनके बल्ले का गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ तो बॉल सीढ़ी स्टंप्स में जा भिड़ी. उनके आउट होते ही कमेंटेटर शॉन पोलक ने कहा, 'हीरो से जीरो'. सैमसन के बोल्ड होने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.
पिछले मैच में ठोका था शतक
संजू सैमसन ने पिछले मुकाबले में आतिशी बैटिंग करते हुए तूफानी शतक ठोका था. उन्होंने सिर्फ छक्कों की बरसात करते हुए सिर्फ 50 गेंदों में ही 107 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. उनकी पारी में 10 छक्के और 7 चौके भी शामिल रहे. साउथ अफ्रीका बॉलर्स इस मैच में सैमसन के आगे बेसर नजर आए. हालांकि, दूसरे मुकाबले में उनकी पारी की शुरुआत ही नहीं हो सकी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान.
साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिल सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर.