Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का ट्रेलर दिखाया है. सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट की दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाया था. सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 62 रन और दूसरी पारी में नाबाद 68 रनों के तेज पारी खेली. दूसरी पारी में सरफराज खान ने यशस्वी जायसवाल के साथ पांचवें विकेट के लिए 172 रन की अटूट साझेदारी की. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज ने मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया. सरफराज खान ने अपनी विस्फोटक बैटिंग के दम पर वनडे टीम के लिए भी दावा ठोक दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वनडे में नंबर-4 पर फिट बैठेंगे सरफराज खान


भारतीय वनडे टीम में लंबे समय से नंबर-4 बैटिंग पोजीशन चर्चा का विषय बना हुआ है. टीम इंडिया को अब नंबर-4 बैटिंग पोजीशन के लिए एक और विस्फोटक बल्लेबाज का ऑप्शन मिल गया है. सरफराज खान ने दिखाया है कि वह अपनी तूफानी बैटिंग से वनडे में भी टीम इंडिया के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं. सरफराज खान दबाव के हालात में स्पिनरों को बहुत अच्छा खेलते हैं. सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपने शानदार फुटवर्क से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया.


अटैकिंग क्रिकेट खेलने का हुनर


सरफराज खान ये बेहतर समझते हैं कि स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ कैसे अटैकिंग क्रिकेट खेलनी है. सरफराज खान बाउंड्री के जरिए रन बटोरने में माहिर हैं. सरफराज खान ने लिस्ट A मैचों में 34.94 की औसत से 629 रन बनाए हैं. सरफराज खान ने इस दौरान 2 शतक लगाए हैं. लिस्ट A क्रिकेट में सरफराज खान का बेस्ट स्कोर 117 रन है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि सरफराज खान वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं. संजय मांजरेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (X) पर लिखा, 'मुझे लगता है कि भारत को 50 ओवरों की क्रिकेट के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में एक बहुत अच्छा विकल्प मिल गया है, जो सर्कल के अंदर 5 फील्डर्स होने के बावजूद बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं.