IND W vs SA W: भारतीय महिला टीम की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले सेंचुरी ठोकी और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. लेकिन शेफाली का बल्ला यहीं नहीं थमा. उन्होंने डबल सेंचुरी ठोक अफ्रीका की धज्जियां उड़ा दीं. शेफाली वर्मा अलग मूड में नजर आ रहीं थी, किसी भी गेंदबाज के पास उनका तोड़ नहीं नजर आया. 205 रन के स्कोर पर शेफाली बदकिस्मती से रन आउट हो गई. लेकिन इस पारी से उन्होंने महिला क्रिकेट में एक नया चैप्टर लिख दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठोकी सबसे तेज डबल सेंचुरी


शेफाली वर्मा ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने दोहरा शतक जमाने के लिए महज 194 खर्च की. इस दौरान शेफाली वर्मा के बल्लेसे 23 चौके और 8 छक्के देखने को मिले. उन्होंने महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने 256 गेंद में दोहरा शतक जमाया था. शेफाली ने वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की, 16 साल पहले इसी मैदान पर सहवाग ने 194 गेंद में ही दोहरा शतक जमाया था. 


20 साल की उम्र में जमाया दोहरा शतक


शेफाली वर्मा ने 20 साल 152 दिन की उम्र में दोहरा शतक जमाया. सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाली शेफाली दूसरी प्लेयर बन चुकी हैं. 2002 में मिताली राज ने महज 19 साल की उम्र में डबल सेंचुरी ठोकी थी. शेफाली वर्मा ने 197 गेंद में 205 रन की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया. शेफाली के अलावा स्मृति मंधाना ने भी बल्ले से साउथ अफ्रीका पर हल्ला बोल दिया.


टीम इंडिया के 450 रन पूरे


शेफाली वर्मा की डबल सेंचुरी और स्मृति मंधाना की सेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने 450 रन पूरे कर लिए हैं. स्मृति मंधाना ने 149 रन की बेहतरीन पारी खेली. अब जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर एक्शन में नजर आ रही हैं. जेमिमा ने अर्धशतक ठोक दिया है.