Shaheen Shah Afridi Injury Update: पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप-2022 के फाइनल में चोटिल हो गए थे और आखिर में उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. उनका ओवर तक साथी खिलाड़ी ने पूरा किया. अब उन्होंने एक पोस्ट के जरिए फैंस को अपडेट दिया है. शाहीन ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर बेसुध से लेटे नजर आ रहे हैं. उन्होंने साथ ही फैंस के लिए एक अपील भी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले कुछ वक्त से चोट से परेशान


22 साल के शाहीन शाह अफरीदी पिछले कुछ महीनों से लगातार चोट से परेशान चल रहे हैं. एशिया कप से पहले श्रीलंका दौरे पर चोट लगने के बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में वापसी की थी. वह शुरुआत में अपनी लय हासिल नहीं कर पाए लेकिन टूर्नामेंट का कुछ हिस्सा बीत जाने के बाद उन्होंने रंग जमाया. फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए एक बार फिर वह चोटिल हुए और अब अपडेट है कि वह आगामी कुछ महीनों तक मैदान से बाहर ही रहेंगे. 


'दुआओं में याद रखना'


शाहीन ने रविवार 20 नवंबर को अपनी सर्जरी की बात तमाम फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए एक तस्वीर पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी. शाहीन की 'अपेन्डेक्टॉमी' (अपेंडिक्स निकालने की सर्जरी) हुई है. उन्होंने लिखा, 'आज अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ लेकिन मैं ईश्वर के रहम से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. दुआओं में याद रखिएगा.'



अभी मैदान पर वापसी में लगेगा वक्त


शाहीन को अभी मैदान पर लौटने में वक्त लगेगा. बता दें कि गत जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के बाद उन्हें करीब तीन महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ा था. वह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच (13 नवंबर 2022) में भी चोटिल हो गए थे. तब घुटने की चोट के चलते वह अपने 4 ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर पाए थे. उनके फैंस का मानना था कि अगर शाहीन अपने ओवर पूरे करते तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर