India vs Bangladesh 2nd Test : बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में खेलने पर संशय है. इस बीच टीम के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने उनके बारे में इशारों-इशारों में अपडेट दिया है. डोमिंगो ने संकेत दिया है कि कप्तान शाकिब अल हसन 22 दिसंबर से शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बतौर ऑलराउंडर नहीं बल्कि विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 पारियों में फेंके केवल 12 ओवर


बांग्लादेश को सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में 188 रनों के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी-ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भारत की पहली पारी के दौरान केवल 12 ओवर फेंके. उन्होंने पसली और कंधे की समस्याओं के कारण दूसरे पारी में एक भी ओवर नहीं फेंका. बांग्लादेश की दूसरी पारी में उन्होंने 84 रन बनाए. उन्होंने 108 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और इतने ही छक्के जड़े. डोमिंगो ने इस बारे में कहा, 'वह (शाकिब) एक बल्लेबाज (केवल) के रूप में खेल सकते थे. जाहिर तौर पर उन्होंने पर्याप्त ओवर नहीं फेंके. वह अब भी अपने कंधे और अन्य चोट से जूझ रहे हैं. इसके कारण हमारे पास सिर्फ चार गेंदबाज थे जो हमारे लिए एक बड़ा झटका था.'


शाकिब के समर्पण पर सवाल


टीम के प्रति शाकिब के समर्पण के बारे में सवाल पूछे जाने पर कोच डोमिंगो ने कहा, 'यह एक पेचीदा सवाल है. वह बहुत ही शांतचित रहते हैं लेकिन जब वह प्रतिस्पर्धा पेश करते हैं तो उन्हें खुद के प्रदर्शन पर गर्व होता है. बाहर से देखने पर आप सोच सकते हैं कि क्या वह वास्तव में चीजों की परवाह करते हैं लेकिन मुझे पता है कि उन्हें प्रदर्शन पर गर्व है. वह मैदान पर शर्मिंदा नहीं होना चाहते. वह अपनी तरफ से शत प्रतिशत प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.'


'ऑलराउंडर की जरूरत'


कोच ने आगे कहा, 'मैं शत प्रतिशत निश्चित नहीं हूं कि शाकिब गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं. वह टीम के लिए निश्चित रूप से बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए उपलब्ध हैं जो हमारे लिए एक मुद्दा है. हमें अगले मैच के लिए एक ऑलराउंडर की जरूरत है.'


188 रन से जीता बांग्लादेश


चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए इस मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए. इसके बाद कुलदीप यादव (40 रन देकर 5 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 55.5 ओवर में बांग्लादेश की पारी 150 रन पर समेट दी. भारत ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित की जिससे बांग्लादेश को 513 रनों का लक्ष्य मिला. मेजबान टीम 324 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 4 जबकि कुलदीप ने 3 विकेट लिए.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं