ओमान: बांग्लादेश (Bangladesh) के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) भले ही आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे हों लेकिन आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021)  के अपने पहले मैच में उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.


शाकिब ने तोड़ा मलिंगा का रिकॉर्ड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) रविवार को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने यहां स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मैच के दौरान लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को पीछे छोड़ा.


T20I के टॉप विकेट टेकर बने


बांग्लादेश (Bangladesh) के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए और इस दौरान श्रीलंका (Sri Lanka) के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को पीछे छोड़ा जिनके नाम टी20  इंटरनेशल में 107 विकेट थे.


 




शाकिब के अब 108 T20I विकेट


लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)  के अब 89 टी20 इंटरनेशल मैचों में 108 विकेट हैं और वह इकलौते ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम इस फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेट और 1000 से ज्यादा रन हैं.


हर फॉर्मेट के टॉप विकेट टेकर्स


Test: मुथैया मुरलीधरन (800)
ODI: मुथैया मुरलीधरन (534)
T20I: शाकिब अल हसन (108)


 




इन खिलाड़ियों का किया शिकार


मैच के दौरान उन्होंने रिचर्ड बैरिंगटन (Richie Berrington ) को आउट कर लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की बराबरी की और फिर माइकल लीस्क (Michael Leask ) का विकेट लेकर उनसे आगे निकल गए. न्यूजीलैंड के टिम साउदी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिनके नाम 99 विकेट हैं.


 




IPL में फ्लॉप रहे शाकिब


शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) भले ही आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा रहे. बॉलिंग की बात करें तो सीजन के 8 मैचों में वो महज 4 विकेट हासिल किए और बल्ले से महज 47 रन ही बना पाए. वो इस टूर्नामेंट के फाइनल में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे.