Indian Cricket: मुंबई और भारत के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन अपनी टीम की लाज बचाई. मुंबई के बीकेसी ग्राउंड पर जहां रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार बड़ा स्कोर करने में विफल रहे, वहां शार्दुल ने तूफानी फिफ्टी बनाकर टीम को 100 रनों का आंकड़ा पार कराया. उन्होंने 57 गेंदों पर 51 रनों की तेज पारी खेली. मैच के पहले दिन के खेल के बाद बोलते हुए शार्दुल ने संकेत दिया कि वह भारत में वापसी करने के लिए बेताब हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2023 से नहीं मिला मौका


शार्दुल दिसंबर 2023 से भारतीय टीम से बाहर हैं. भारत ने अपने स्पिन-भारी घरेलू सीजन में इस ऑलराउंडर को नहीं चुना और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया. उनकी जगह युवा नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका दिया. निराश शार्दुल ने मीडिया से बात की और कहा कि शायद भारतीय लाइन-अप में गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों को अधिक मौके दिए जाने चाहिए.


शार्दुल ने क्या कहा?


शार्दुल ठाकुर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से कहा, 'मैं अपनी क्वालिटी के बारे में क्या कह सकता हूं? दूसरों को इसके बारे में बात करनी चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि अगर किसी में क्वालिटी है, तो उसे अधिक मौके दिए जाने चाहिए.' उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर आगे कहा, 'मुझे मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना पसंद है. आसान परिस्थितियों में, हर कोई अच्छा प्रदर्शन करता है, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में आप कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह मायने रखता है. मैं कठिन परिस्थितियों को एक चुनौती के रूप में देखता हूं और हमेशा इस बारे में सोचता हूं कि उस चुनौती से कैसे पार पाया जाए.'


क्या टीम में होगी वापसी?


शार्दुल के कारनामे पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में उनके पहले फर्स्ट क्लास शतक की याद दिलाते हैं, जब उन्होंने 9वें नंबर पर उतरते हुए 105 गेंदों में 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से 109 रन बनाए थे. उनके शतक ने मुंबई को तमिलनाडु के खिलाफ सात विकेट पर 106 रन से 378 रन पर पहुंचा दिया था, जिससे टीम ने पारी और 70 रन से जीत दर्ज करके 43वां खिताब जीता था.


IPL में भी नहीं मिला खरीददार 


शार्दुल को पिछले दिसंबर में आईपीएल की मेगा ऑक्शन में भी झटका लगा था, जब उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. उन्होंने कहा, 'आपको पास्ट में जो कुछ भी हुआ है, उसे भूलना होगा. यह बदलने वाला नहीं है. वर्तमान में रहना और यह सोचना महत्वपूर्ण है कि आप निकट भविष्य में क्या कर सकते हैं.'