IPL 2023: टी20 वर्ल्ड कप के बीच आईपीएल में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिग्गज खिलाड़ी से छीनी गई कप्तानी
Indian Premier League: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बीच आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान बदल लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
Punjab Kings New Captain: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बीच आईपीएल (IPL) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले एक फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान बदल लिया है. इस फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को ये बड़ी जानकारी दी है. आपको बता दें कि इस फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के दौरान की अपना कप्तान बदला था.
इस फ्रेंचाइजी ने बदला अपना कप्तान
आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपना कप्तान बदल लिया है. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जगह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान बनाने का फैसला लिया है. मयंक अग्रवाल को आईपीएल 2022 के दौरान ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कमान मिली थी.
पिछले साल ही टीम से जुड़े
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) साल 2022 में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे और अब वो अगले सीजन के लिए इस टीम के कप्तान बन गए हैं. आईपीएल 2022 से पहले केएल राहुल इस टीम की कप्तानी कर रहे थे. अब लगातार तीसरे सीरीज में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कमान नए कप्तान के हाथ में होगी. मयंक अग्रवाल की कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 में छठे स्थान पर रही थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मिली कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. इस वनडे सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वह पिछले कई समय से रोहित शर्मा की गैरहाजरी में टीम इंडिया की वनडे टीम की कमान संभाल रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर