Shoaib Akhtar Daughter: तीसरी बार पिता बने पाकिस्तानी पूर्व पेसर शोएब अख्तर, 18 साल छोटी लड़की से की थी शादी
Shoaib Akhtar-Rubab Khan: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर तीसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी रुबाब खान ने बेटी को जन्म दिया. इस पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पोस्ट कर यह बड़ी खुशखबरी फैंस को दी है.
Shoaib Akhtar Daughter: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर तीसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी रुबाब खान ने बेटी को जन्म दिया है. इसकी जानकारी पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी है. बता दें कि शोएब अख्तर और उनकी पत्नी रुबाब खान को 1 मार्च को एक बेटी नूरेह अली अख्तर का जन्म हुआ है. इस कपल के पास पहले से दो बेटे हैं - मोहम्मद मिकाइल अली और मोहम्मद मुजद्दिद अली. अब एक बार फिर पूर्व क्रिकेटर के घर में किलकारी गूंजी है.
पोस्ट किया फोटो
अख्तर ने अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत करने के बाद अपने फैंस को खुशखबरी देने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया. उन्होंने 'एक्स' पर बेटी संग फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मिकाइल और मुजद्दिद की अब एक छोटी बहन है. अल्लाह ताला ने हमें एक बेटी के रूप में आशीर्वाद दिया है. नूरेह अली अख्तर का स्वागत है, जो जुम्मा की नमाज के दौरान 19 शाबान, 1445 हिजरी को पैदा हुई 1 मार्च, 2024. आप सब की दुआओं का तालाब गार, शोएब अख्तर.'
18 साल छोटी लड़की से की थी शादी
शोएब अख्तर ने 2014 में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरिपुर में रुबाब खान से शादी की. शादी के वक्त इस पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की उम्र 38 साल थी, जबकि रुबाब खान 20 साल की थीं. दोनों का इस समय एज गैप देखें तो 18 साल का था. बता दें कि अख्तर ने अपने दोस्त की ही बेटी से शादी कर ली थी. यह कपल पहली बार नवंबर 2016 में पेरेंट्स बना, जब रुबाब ने अपने पहले बेटे मिकाइल को जन्म दिया। तीन साल बाद जुलाई 2019 में रुबाब ने एक और बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम मुजद्दिद रखा. अब दोनों तीसरी बार पेरेंट्स बने हैं.
कोहली-विलियमसन के घर भी आईं खुशियां
हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन और उनकी पार्टनर सारा रहीम भी पेरेंट्स बने. विलियमसन की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया, जो इस कपल की तीसरा बच्चा है. विलियमसन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को जानकारी दी. इससे पहले भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने भी फिर से पिता बनने की जानकारी फैंस से साझा की थी. कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया था. कोहली के बेटे का नाम अकाय है. बता दें कि यह कपल दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. विराट-अनुष्का के पास एक बेटी भी है, जिसका नाम वामिका रखा है.