Shoaib Akhtar Video: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. एशिया कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत 263 गेंदें बाकी रहते 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली. किसी ने सोचा भी नहीं था कि टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मैच को इतना जल्दी खत्म कर देगी. टीम इंडिया की इस चमत्कारी जीत से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी हैरान दिखाई दिए.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा की कप्तानी के मुरीद हुए शोएब अख्तर


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने Zee News के क्रिकेट शो 'The Cricket Show' के साथ बातचीत की है. शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की इस चमत्कारी जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की है. साथ ही शोएब अख्तर ने बाबर आजम को भी जमकर लताड़ा है. टीम इंडिया के एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा, 'रोहित शर्मा.. पिछले डेढ़-दो साल से घुमा हुआ कैप्टन वो आज मिल गया है आपको.' 



वर्ल्ड कप के दौरान खतरनाक साबित होगी टीम इंडिया


शोएब अख्तर ने कहा, 'रोहित शर्मा के बॉलिंग चेंजेस देखिए, उसका टीम इंडिया को मैनेज करने का तरीका देखिए और उनके कॉम्बिनेशन भी बहुत अच्छे हो गए हैं. ये मैं इसलिए नहीं कह रहा कि आज आप जीत गए हो. मैं इसलिए कह रहा हूं कि आप कुलदीप यादव को ले आए हो. कुलदीप यादव को लाने का ये मतलब था कि आपका दिमाग काम कर रहा है. टीम इंडिया ने जिस तरह से एशिया कप 2023 में जीत हासिल की है, वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें भी देख रही हैं. टीम इंडिया ने पूरी दुनिया को ये अब मैसेज दे दिया है कि अपने इस कॉम्बिनेशन के साथ वह अपने ही घर में वर्ल्ड कप के दौरान कितना खतरनाक साबित होगी.'



वर्ल्ड कप में भारत से सेमीफाइनल में टकराएंगे


टीम इंडिया को लेकर शोएब अख्तर ने कहा, 'अब वर्ल्ड कप में आप इसी तरह सख्त लहजे में तेज तर्रार बॉलिंग कॉम्बिनेशन के साथ एक से बाद एक मैच जीतते चले जाएं और हम इन्शाल्लाह आपसे सेमीफाइनल में टकराएंगे. पाकिस्तान को नहीं भूलने दूंगा मैं आपको. टीम इंडिया के पास इस समय स्पिनर पूरे हैं. बल्लेबाज पूरे हैं और मिडिल ऑर्डर बेहतरीन हैं.पाकिस्तान के पास स्पिनर्स का मसला है. मिडिल ऑर्डर का मसला है और सबसे बड़ा इंजरी का मसला है. फिलहाल टीम इंडिया बहुत अच्छे स्पेस में है और एशिया कप जीत चुकी है.'