रेप केस में फंसे थे Shoaib Akhtar, प्लेबॉय कहकर बुलाने लगी पूरी टीम, दुख भरी रही है कहानी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को उनके साथी टीम मेट प्लेबॉय कहकर बुलाते थे. शोएब पर झूठे रेप के आरोप थे.
नई दिल्ली: क्रिकेटर्स अपने खेल की वजह से पूरी दुनिया में अपना नाम बनाते हैं. लेकिन कई बार यही खिलाड़ी ऐसे विवादों में भी फंस जाते हैं जिसके चलते सब जगह इनकी बदनामी भी जमकर होती है. ऐसा ही कुछ किस्सा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के साथ भी हुआ था. अख्तर के ऊपर एक लड़की का रेप करने का आरोप था.
बुरे फंस गए थे अख्तर
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम हमेशा से ही बड़े विवादों में रहा है. लेकिन एक बार तो 2005 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान झूठे रेप के आरोप लगे थे. जिसके बाद शोएब ने ये दावा किया था कि रेप किसी और पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया था, लेकिन आरोप उनके ऊपर लग गया था. अख्तर ने हेलो ऐप पर लाइव चैट के दौरान बताया, 'साल 2005 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान मेरे ऊपर झूठे रेप के आरोप लगे थे, लेकिन सच ये है कि वो कोई और पाकिस्तानी खिलाड़ी था. लेकिन पीसीबी ने उसकी हरकत पर पर्दा डाल दिया था.
पीसीबी ने उस खिलाड़ी को बचाया था
अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे खुलासा करते हुए कहा, 'मैंने उस वक्त पीसीबी से उस खिलाड़ी का नाम पूछा था लेकिन उन्होंने उसका नाम उजागर नहीं किया था. लेकिन शोएब ने बाद में पीसीबी से कहा था कि बेसक उस खिलाड़ी का नाम मत बताओ लेकिन मेरा नाम इस केस से निकाल लो और पब्लिक को बता दो कि अख्तर ने ये काम नहीं किया है.
प्लेबॉय कहकर चिढ़ाते थे सब खिलाड़ी
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि इस घटना के बाद पाकिस्तानी टीम के सभी खिलाड़ी उन्हें प्लेबॉय कहकर चिढ़ाने लगे थे. शोएब ने बताया कि जिस खिलाड़ी ने ये सब किया था उस खिलाड़ी को टीम में काफी शरीफ समझा जाता था. बाद में पूरी टीम को उस खिलाड़ी का नाम भी पता चल गया था, लेकिन किसी ने फिर भी बाहर उजागर नहीं किया था.