IND vs PAK: कप्तान रोहित ने सुनाई बुरी खबर, एशिया कप के बीच फिर चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. स मैच में टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी चोट के चलते प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सका है.
India vs Pakistan: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. ये इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच है. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. इस मैच में टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी चोट के चलते प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सका है.
कप्तान रोहित ने सुनाई बुरी खबर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह केएल राहुल को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला किया है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पीठ की चोट के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने हाल ही में चोट से ठीक होकर टीम में वापसी की थी. लेकिन वह एक बार फिर चोटिल हो गए हैं.
श्रेयस अय्यर के काफी शानदार आंकड़े
28 साल के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अभी तक अपने करियर में 44 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अय्यर करीब 6 महीने से क्रिकेट मैदान से दूर थे. श्रेयस अय्यर ने अभी तक इस फॉर्मेट में 2 शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 44 मैचों में कुल 1645 रन बनाए हैं. इसके अलावा टेस्ट में उन्होंने 10 मैच खेलते हुए 666 रन जोड़े हैं, जिनमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल में श्रेयस ने 49 मैचों में 7 अर्धशतक लगाते हुए 1043 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11-
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.