Danish Kaneria on Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सभी को इंतजार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके पूर्व हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने श्री राम को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि वह भी 22 जनवरी के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कनेरिया ने लिखी ये बात


इस पूर्व तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे राजा श्रीराम का भव्य मंदिर है तैयार, अब सिर्फ 8 दिन का है इंतजार! बोलो जय जय श्री राम.' उनके इस पोस्ट का सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.



लक्षद्वीप को लेकर भी किया था ट्वीट


पाकिस्तान के लिए खेलने वाले चुनिंदा हिंदू क्रिकेटरों में शामिल दानिश कनेरिया ने राम मंदिर से पहले लक्षद्वीप को लेकर भी एक ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए सिर्फ एक ही शब्द लिखा था - लक्षद्वीप. इसके साथ उन्होंने आग वाली इमोजी भी लगाई. दरअसल, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में लक्षद्वीप का दौरा किया था. उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की, लेकिन मालदीव के कुछ मंत्रियों ने इसे लेकर कुछ गलत टिप्पणी की, जिसके बाद भारत में बॉयकॉट मालदीव को लेकर अभियान शुरू हो गया. बाद में उन मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया. 



सचिन तेंदुलकर को भेजा गया है निमंत्रण


22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का पूरा देश इंतजार कर रहा है. इस भव्य कार्यक्रम के लिए महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी निमंत्रण भेजा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा इस भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने वाले हैं.