Shubman Gill Reaction, WTC Final-2023: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (World Test Championship Final) की दूसरी पारी में विवादास्पद तरीके से आउट हुए. उन्होंने इस पर जोरदार रिएक्शन दिया है. गिल ने मैच के दौरान ही ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत को मिला है 444 रन का टारगेट


लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अब आखिरी दिन का खेल बचा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की, जिससे टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम ने चौथे दिन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए. चौथे दिन तक भारत ने 3 विकेट पर 164 रन बनाए. अब उसे जीत के लिए 280 रनों की दरकार है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी शुरुआती पारी में 469 रन बनाए थे जिसके बाद भारत की पारी 296 रन पर खत्म हुई.


गिल को भी नहीं हुआ भरोसा


दूसरी पारी में टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ 'चीटिंग' हो गई. उन्हें पेसर स्कॉट बोलैंड ने शिकार बनाया, जब पारी के 8वें ओवर की पहली गेंद पर कैमरून ग्रीन ने कैच लपका. ऑन-फील्ड अंपायर क्रिस गाफने और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने फैसले के लिए थर्ड-अंपायर रिचर्ड केटलबोरो के पास भेजा. केटलबोरो ने कई बार रीप्ले देखने के बाद कैच को क्लीन करार दिया. गिल और कप्तान रोहित शर्मा इस फैसले से सहमत नहीं दिखे. हालांकि उन्हें 18 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. 


मैच के बीच दिया रिएक्शन


गिल ने मैच के बीच ही इस पर रिएक्शन दे दिया. उन्होंने ग्रीन के हाथ में गेंद का स्क्रीनशॉट शेयर किया और इस पर माथा पीटने वाला इमोजी कैप्शन में लगाया. इस पोस्ट को करीब 40 मिनट में ही 11.5 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. वहीं, 58 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले. 


 



अब विराट और रहाणे पर टिकी उम्मीद


करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पर टिकी हैं. विराट फिलहाल 60 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक 7 चौके लगाए हैं. वहीं, चौथे दिन स्टंप्स के समय विराट के अलावा अजिंक्य रहाणे 59 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 20 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे. अगर टीम इंडिया को मुकाबला जीतना है तो इन दोनों दिग्गजों को बड़ी पारी खेलनी होंगी और क्रीज पर ज्यादा देर तक जमे रहना होगा.