Shubman Gill vs Punjab Kings: पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान और बल्लेबाज शुभमन गिल ने जमकर बल्लेबाजी की. उन्होंने इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक जमाते हुए 89 रन की नाबाद पारी खेली. बतौर कप्तान भी यह आईपीएल में उनका पहल अर्धशतक है. उनकी इस दमदार पारी के दम पर गुजरात की टीम ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 199 रन का स्कोर खड़ा किया और पंजाब किंग्स को जीत के लिए 200 रन का टारगेट दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिल ने की विस्फोटक बैटिंग


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऋद्धिमान साहा के रूप में टीम को 29 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. इसके बाद गिल ने केन विलियम्सन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया, विलियम्सन 26 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे विकेट के लिए गिल और सुदर्शन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. इस बीच गिल ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. सुदर्शन 19 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेलकर आउट हो गए. इसके बाद गिल के चौके-छक्के ठोकते हुए अपनी पारी को 89 रन तक पहुंचाया. गिल अंत तक खेले और अपनी इस नाबाद पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 185 से ऊपर का रहा.


गुजरात ने दिया 200 रन का टारगेट


गुजरात टाइटंस ने इस मैच में पंजाब किंग्स को जीतने के लिए 200 रन का टारगेट दिया. गिल और सुदर्शन के अलावा विजय शंकर ने 8 रन बनाए और राहुल तेवतिया के बल्ले से 8 गेंदों में 1 छक्का और 3 चौकों की मदद से नाबाद 23 रन निकले. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कागिसो रबाडा रहे. उन्होंने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, हर्षल पटेल और हरप्रीत बरार को 1-1 विकेट मिला.