Shubman Gill: लखनऊ से हार के बाद शुभमन गिल का फूटा गुस्सा, खराब बल्लेबाजी को ठहराया जिम्मेदार
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 के 21वें मैच में 33 रन से पटखनी दी. इस हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल का खराब बल्लेबाजी पर जमकर गुस्सा फूटा.
Shubman Gill Statement: आईपीएल 2024 का 21वां मुकाबला एकतरफा हुआ, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया. लखनऊ से मिले 164 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात के बल्लेबाज 130 रन पर ही ढेर हो गए. इस शर्मनाक हार के बाद शुभमन गिल खराब बल्लेबाजी से नाराज दिखे. उन्होंने बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई. साथ ही उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ भी की.
मैच के बाद क्या बोले शुभमन?
शुभमन ने मैच के बाद कहा, 'यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था, लेकिन हमारा बल्लेबाजी प्रदर्शन खराब रहा. हमें अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन बीच में हमने विकेट गंवाए और उससे उबर नहीं सके. हमारे गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया, क्योंकि उन्होंने लखनऊ को 160 के आसपास ही रोक दिया, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने निराश कर दिया.'
डेविड मिलर की खली कमी
शुभमन ने डेविड मिलर के न खेलने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'मिलर ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ ही ओवरों में मैच का रुख बदल सकते हैं. मुझे लगता है कि यह स्कोर हमारे लिए काफी अच्छा था.' अपने आउट होने पर गिल ने कहा, 'मुझे लगा कि यह पावरप्ले का आखिरी ओवर है और मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था. बस मैं उस गेंद को मिस कर गया क्योंकि मैंने कुछ ज्यादा ही स्क्वायर खेलने की कोशिश की थी. हमारे गेंदबाजों को गेंदबाजी करते हुए देखना जबरदस्त था. हम उन्हें 160-165 के आसपास रोकना चाह रहे थे.'
जीत के बाद क्या बोले केएल राहुल?
केएल राहुल इस शानदार जीत के बाद बोले, 'हम जीत हासिल करेंगे. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं करने जा रहा हूं. हमारे पास जो युवा गेंदबाजी यूनिट है, उसके लिए जब हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो इससे मदद मिलती है. उन्हें अंदाज़ा हो गया है कि विकेट कैसा खेल रहा है और वे वास्तव में अच्छी तरह से खेल भी कर रहे हैं.' 160+ रन को डिफेंड करते हुए सभी मैचों में जीत हासिल करने पर राहुल ने कहा, 'यह एक अच्छा रिकॉर्ड है. घरेलू परिस्थतियों में खेलने से मदद मिलती है. पिछले कुछ सालों में गेंदबाज़ों की रैंकिंग में उछाल आया है. आपने पिछले सीज़न में भी उन्हीं लोगों को गेंदबाजी करते हुए देखा है. उन्होंने अपने रोल के साथ तालमेल बिठा लिया है. उम्मीद है कि हम इसे आगे भी जारी रख सकेंगे.'
गुजरात का दूसरा सबसे छोटा स्कोर
125/6 vs दिल्ली कैपिटल्स, अहमदाबाद, 2023
130 vs लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2024 (इसी मैच में)
135/6 vs लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2023
143/8 vs पंजाब किंग्स, मुंबई, 2022
143/8 vs चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई, 2024