नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 मार्च से खेला जाएगा. यह पिंक बॉल टेस्ट होगा. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पारी और 222 रनों से जीत दर्ज की. दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में भारत ने 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है. ऐसे में रोहित दूसरे टेस्ट में प्लेइंग XI  में बड़े बदलाव कर सकते हैं और टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता हैं. टीम के स्क्वाड में एक ऐसा बल्लेबाज भी मौजूद हैं जिसे रोहित मौका देते हैं तो श्रीलंका के गेंदबाजों के लिए ये खिलाड़ी सबसे बड़ा खतरा बन सकता है.


रोहित को मिलेगा पुराना जोड़ीदार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले टेस्ट में रोहित ने अपने साथ ओपनिंग का मौका मयंक अग्रवाल को दिया था, लेकिन मयंक इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे. मयंक ने पहले टेस्ट में 49 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली थी, दोनों खिलाड़ियों के बीच ओपनिंग साझेदारी भी 52 रन की ही हुई थी. टीम के स्क्वाड पर नजर डाली जाए तो शुभमन गिल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिसे रोहित दूसरे टेस्ट में ओपनिंग को मौका दे सकते हैं. रोहित और शुभमन गिल साथ में कई बार भारत के लिए टेस्ट में पारी की शुरुआत कर चुके हैं, दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छा तालमेल भी देखने को मिलता है, ऐसे में दूसरे टेस्ट में रोहित का जोड़ीदार बदल सकता है. गिल के पास एक डे-नाइट टेस्ट मैच का अनुभव भी हैं.



पहले टेस्ट में नहीं मिला मौका


मोहाली टेस्ट मैच के लिए ओपनर, नंबर 3 और नंबर 5 के लिए जगह खाली थी. टीम में ये वो जगह थी जिनपर लंबे समय से चर्चा हो रही थी. भारतीय स्क्वाड में एक ऐसा खिलाड़ी भी था जो इन तीनों पोजिशन के लिए परफेक्ट माना जा रहा था लेकिन रोहित ने पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी को किसी भी जगह पर नहीं खिलाया. शुभमन गिल काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टेस्ट का हिस्सा बनते आ रहे हैं और भारतीय टीम मैनेजमेंट भी लगातार इस खिलाड़ी को टीम में मौका दे रही थी. इस बार भी गिल टीम का हिस्सा है लेकिन रोहित ने गिल को प्लेइंग XI में जगह नहीं दी थी.


ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर 


शुभमन गिल बहुत ही बेहतरीन बैटिंग के लिए फेमस है, उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सके. शुभमन ने भारत के लिए अब-तक 10 टेस्ट मैच खेले है. शुभमन का टेस्ट में औसत भी 32.82 का है और गिल के बल्ले से 558 रन निकले है. शुभमन गिल 4 अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक ब्रिसबेन जीत में भी शुभमन गिल का अहम योगदान था. उस मुकाबले में गिल ने पहली पारी में 44 रन और दूसरी पारी में 91 रन की यादगार पारी खेली थी.