Ind vs WI 1st Odi, Sikhar Dhawan: वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में दी गई है. शिखर धवन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के जरिए ही टीम में वापसी की थी और अब कप्तानी भी मिल गई है. इस दौरे पर धवन के कप्तान बनने से एक खिलाड़ी बिल्कुल भी खुश नहीं होगा, क्योंकि धवन के टीम में आने से अब इस खिलाड़ी के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल रहने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धवन की वापसी ने बढ़ाई टेंशन 


वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन बतौर ओपनर खेलते दिखाई देंगे. उनके टीम में आने से युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की टेंशन बढ़ गई हैं. हालिया समय में रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ बतौर ओपनर खेल रहे हैं, लेकिन अब उनका टीम की प्लेइंग 11 में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है. 


अफ्रीका सीरीज में दिखाया खराब खेल


आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. इन पांचों मैचों में ईशान किशन के साथ ओपनिंग करते हुए ऋतुराज बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए. ऋतुराज गायकवाड़ रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया ने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. वे इन दोनों मैचों में चोट के चलते नहीं खेल सके थे.  


ये दो धाकड़ खिलाड़ी छीनेंगे जगह


ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए इस सीरीज में शिखर धवन के अलावा दो और खिलाड़ियों बड़ी मुसीबत साबित होने वाले हैं. ये दोनों खिलाड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं. ये दोनों खिलाड़ी इस वनडे सीरीज में शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने के सबसे बड़े दावेदार हैं. ऐसे में अब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ऋतुराज गायकवाड़  की जगह पर खतरा मंडराने लगा है. 


वनडे सीरीज में टीम इंडिया का स्क्वाड


शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर